img-fluid

मध्य प्रदेश के गुना में खुले बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा, रेस्क्यू जारी

December 29, 2024

गुना। राजस्थान (Rajasthan) के बाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी बोरवेल के खुले गड्ढे (Open pits of borewells) में बच्चा गिरने का मामला सामने आया है. दरअसल, एमपी के गुना जिले (Guna district) में शनिवार शाम को 10 वर्षीय एक बच्चा 140 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इसके बाद सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चलाया. एक अधिकारी ने बताया कि सुमित मीना नाम का यह बच्चा गुना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शाम करीब 5 बजे बोरवेल के खुले बोरवेल में गिर गया।


राघौगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने मौके से बताया कि बच्चा करीब 39 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. गुना कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने बताया कि बोरवेल करीब 140 फीट गहरा है. बच्चे को बचाने के लिए 25 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है. पुलिस और अन्य स्थानीय एजेंसियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया, वहीं देर शाम भोपाल से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि बोरवेल में ऑक्सीजन पंप किया जा रहा है. जब लड़के के परिवार वालों ने उसे काफी देर तक नहीं देखा तो वे घबरा गए. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि खोजबीन की गई और तब उन्हें पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है।

राजस्थान के कोटपुतली में अभी भी रेस्क्यू जारी
बता दें कि राजस्थान के कोटपुतली में 6 दिन पहले खुले बोरवेल में गिरी 5 वर्ष की चेतना को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. बच्ची को बाहर निकालने के लिए आपदा प्रबंधन दल (एनडीआरएफ) के दो- दो जवान तीन बार में 170 फीट गहरे गड्डे में उतरे हैं. यह गड्डा बोरवेल के समानांतर बनाया गया है. इस गड्डे से बोरवेल तक सुरंग खोदी जा रही है. जवानों की सुरक्षा के लिए आक्सीजन का प्रबंध किया गया है।

Share:

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर बढ़ी तकरार, कांग्रेस-AAP ने केंद्र को घेरा तो BJP ने किया पलटवार

Sun Dec 29 , 2024
नई दिल्ली. मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh)के स्मारक (Memorial) को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने उचित जगह पर अंत्येष्टि (funeral) और स्मारक की मांग की थी. जब अंतिम संस्कार के लिए सरकार ने निगम बोध घाट को चुना तो कांग्रेस (Congress) हमलावर हो गई. सिद्धू ने अटल बिहारी वाजपेयी से जोड़ते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved