img-fluid

यूक्रेन के 10 नागरिकों और 40 से अधिक सैनिकों की मौत, रूस के विमान-हेलिकॉप्टर तबाह

February 24, 2022


नई दिल्ली: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग की शुरुआत हो चुकी है और दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के हमले के ऐलान के बाद यूक्रेन के साथ युद्ध (Russia-Ukraine War) की शुरुआत हुई. रूसी सैनिकों ने इसके बाद यूक्रेन की ओर बढ़ना शुरू किया. यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड ने कहा है कि रूस के जमीनी सेनाओं ने कई दिशाओं से यूक्रेन में हमला शुरू किया. रूसी टैंक और अन्य भारी उपकरण कई उत्तरी क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिण में क्रीमिया प्रायद्वीप (Crimea) से यूक्रेन में घुस आए. इसके बाद दोनों पक्ष के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है.

यूक्रेन ने देश में बदलते हालात को देखते हुए मार्शल लॉ (Marshal Law in Ukraine) लागू कर दिया है. इसके अलावा, लोगों से शांति बनाने की अपील की गई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. पूर्वी यूक्रेन के कई एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, बड़ी संख्या में सैनिकों को पूर्व की ओर भेजा गया है. अमेरिका ने कहा है कि वह यूक्रेन को हर तरह की मदद मुहैया कराएगा. वहीं, यूरोपीय संघ उड्डयन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) ने सभी ‘एयर ऑपरेटर’ को यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में नागरिक विमानों के लिए खतरे को लेकर आगाह किया है. इसने कहा है कि अब ये क्षेत्र एक संघर्ष वाला क्षेत्र हो गया है.


युद्ध की वजह से यूक्रेन को अभी तक कितना नुकसान हुआ?
रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को लेकर यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड्स ने बताया कि सीमा में घुसपैठ के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के एक सलाहकार ने बताया कि रूस के हमले की वजह से 40 से अधिक सैनिकों की मौत हुई है, जबकि कई दर्जन सैनिक घायल हुए हैं. राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा है कि यूक्रेन की सेना जबरदस्त तरीके से लड़ाई लड़ रही है.

हमें इस युद्ध में कुछ लोगों को गंवाना पड़ा है. लेकिन कई जगहों पर हमने रूसी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूस मुख्य रूप से सैन्य बुनियादी ढांचे और सिलोस को टारगेट कर रहा था. यूक्रेन की सेना ने कहा है कि कई चेक पोस्ट और सैन्य अड्डे हमलों की वजह से तबाह हुए हैं. रूस ने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का दावा किया है.

रूस को युद्ध की वजह से कितना नुकसान हुआ है?
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने दावा किया है कि उन्होंने खार्किव में रूसी टैंकों को तबाह कर दिया है. यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के छह लड़ाकू विमानों और दो हेलिकॉप्टर को मार गिराया है. यूक्रेनी सैनिकों ने लुहान्सक क्षेत्र के शाचस्तिया शहर पर रूस के हमले को विफल किया है. कीव पोस्ट के मुताबिक, दुश्मन के हथियारों को तबाह किया गया है और 50 के करीब रूसी सैनिकों को मार गिराया गया है. इसके अलावा, रूस के कई टैंकों को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है.

Share:

यूक्रेन के राजदूत ने PM मोदी से मांगी मदद, कहा- भारत पावरफुल ग्‍लोबल प्‍लेयर है, पुतिन को रोकने में करे मदद

Thu Feb 24 , 2022
नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) पर जारी रूसी (Russia) हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात करने की मांग की है. उन्‍होंने कहा है कि भारत इस समय पावरफुल ग्‍लोबल प्‍लेयर बन चुका है और उसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved