उज्जैन। लंबे समय बाद बेरोजगार उज्जैन को एक फैक्टरी की सौगात मिल रही है और माना जा रहा है कि इससे शहर के करीब 10 हजार लोगों को काम मिलेगा। केबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि होजयरी उद्योग पर आधारित यह फैक्टरी उज्जैन में हजारों लोगों को कार्य देगी तथा इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करने जा रहे हैं। गुरूवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागझिरी स्थित नवनिर्मित फैक्टरी बेस्ट लाईफ अपेरल प्रा.लि. का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि इस फैक्टरी का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। फैक्टरी के प्रोजेक्ट हेड धीरेंद्र मलानी ने आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री को बताया कि फैक्टरी एक लाख 40 हजार वर्गफीट क्षेत्र में बनाई गई है। मंत्री डॉ.यादव ने बैठक में कहा कि हम सबके लिये बड़े हर्ष का विषय है कि लगभग 50 वर्षों के अन्तराल के बाद कोई बड़ी इण्डस्ट्री शहर में प्रारंभ हो रही है। मंत्री डॉ.यादव ने उद्योग के अधिकारियों और प्रोजेक्ट हेड से कहा कि इस इकाई में उज्जैन के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलें। बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एकेवीएन के एमडी रोहन सक्सेना, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के साथ ही गणमान्य नागरिक और अधिकारी मौजूद थे।
तीन उद्योग और होंगे शुरू
जानकारी दी गई कि शीघ्र ही विक्रम नगर में तीन इंडस्ट्री और प्रारंभ होने वाली है तथा ताजपुर में भी कई उद्योग प्रारम्भ होंगे। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि इस फैक्टरी के शुभारम्भ कार्यक्रम में आने वाले समय में जो उद्योग लगने वाले हैं, उनकी प्रदर्शनी लगवाई जाये। उद्योग के क्षेत्र में उज्जैन शहर के विकास के बारे में आमजन को जानकारी दी जाये। नागझिरी की फैक्टरी में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जिनके द्वारा कपड़ों का निर्माण किया जायेगा। उज्जैन में उद्योग में निवेश की इच्छा रखने वाले उद्योगपतियों की समिट का आयोजन किये जाने पर भी चर्चा की गई। अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री के प्रवेश, निर्गम, वाहनों की पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान एडीएम अनुकूल जैन, पीडब्ल्यूडी और उद्योग विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved