img-fluid

इंदौर में 10 हजार खुले मुंह पकड़े, 30 लाख वसूले

March 26, 2021

कल एक ही दिन में 1896 लोगों के स्पॉट फाइन बनाए
अब तहसीलदार, टीआई और निगम का अमला संयुक्त रूप से कार्रवाई अभियान चलाएगा
इन्दौर। फरवरी के अंतिम दिनों से नगर निगम ने बगैर मास्क लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया था, जो अब भी जारी है। इस दौरान अब तक करीब 10 हजार लोगों के स्पॉट फाइन किए गए। साथ ही कई संस्थानों पर तगड़ा जुर्माना लगाकर 30 लाख से ज्यादा की राशि वसूल की गई, मगर उसके बावजूद मास्क नहीं लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का सिलसिला जारी है। अब प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार, टीआई और पुलिस बल के साथ-साथ निगम का अमला कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक-दो दिन में मैदान में उतरने वाला है।


25 फरवरी के बाद से कोरोना के प्रकरण इन्दौर में फिर बढऩे लगे तो प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर निगम ने अभियान शुरू किया था। मास्क नहीं लगाने से लेकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों से लेकर वाहन चालकों तक पर कार्रवाई शुरू की गई। इसके लिए नगर निगम राजस्व विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गईं, ताकि वे सडक़ों पर उतरकर कार्रवाई को अंजाम दे सकें। सभी 19 झोनल कार्यालयों के एआरओ और बिल कलेक्टरों को पूरी टीम लेकर इस काम में झोंका गया।

लाखों का जुर्माना, फिर भी नियमों की धज्जियां
नगर निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब तक दस हजार से ज्यादा लोगों के स्पॉट फाइन बगैर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन से लेकर अन्य मामलों में किए गए। उन पर 30 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। कल ही निगम की टीम ने दिनभर में सर्वाधिक 1896 लोगों के स्पॉट फाइन बनाकर एक ही दिन में 3 लाख 49 हजार का स्पॉट फाइन वसूला है। वहीं दूसरी ओर अब प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार, क्षेत्रीय थाना प्रभारी, पुलिस बल के साथ-साथ निगम का अमला कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू करेगा और ऐसे संस्थान जहां नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, उन्हें सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीमों के साथ संभाला मैदान
नगर निगम की टीमें कई स्थानों पर जब बगैर मास्क के वाहन चालकों को स्पॉट फाइन के लिए रोकतीं तो वहां हुज्जत शुरू हो जाती। इसके अलावा कई दुकानों पर कार्रवाई के दौरान भी यही स्थिति बनती थी, जिसके चलते निगम टीमों ने पुलिस टीमों को साथ लेकर कार्रवाई का अभियान चलाया और ऐसे लोगों की धरपकड़ कर स्पॉट फाइन करने के साथ-साथ उन्हें मास्क भी भेंट किए। यह सिलसिला रोज सुबह से शाम तक शहर के चौराहों से लेकर मुख्य बाजारों में चलाया जा रहा है।


बड़े संस्थानों पर भी कार्रवाई
नगर निगम के कई अपर आयुक्त और झोनल अधिकारियों के साथ गई टीमों ने शहर के कई बड़े औद्योगिक संस्थानों के साथ-साथ मैरिज गार्डनों और अन्य स्थानों पर कार्रवाई कर उन्हें सील कर दिया था। पाकीजा, हयात फैशन, जैनश्री गारमेंट््स, दस्तूर गार्डन, पद्मावती गार्डन से लेकर कई अन्य संस्थानों पर ताले जडऩे के साथ-साथ 25 से 30 हजार तक के स्पॉट फाइन किए गए थे।

Share:

इंदौर में बाहरी मरीजों की संख्या बढ़ी, इसलिए भरे बेड

Fri Mar 26 , 2021
अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों के बेड फूल तो अरविंदो-इंडेक्स में खाली इंदौर। इंदौर में शहर के बाहर से भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस आते जा रहे हैं, जिसके कारण कोविड अस्पतालों में बेड भरते जा रहे हैं। निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में ज्यादा समस्या आ रही है, लेकिन अरबिन्दो ( Aurobindo) और इंडेक्स अस्पताल (Index […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved