इन्दौर। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम द्वरा नर्मदा की नई सप्लाय लाइनें बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और अब इसके कनेक्शन घरों में देने की तैयारी है, ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके। इसके लिए कंपनी की तलाश की जा रही है और 6 करोड़ की लागत से 10 हजार कनेक्शन घरों को दिए जाएगे। निगम द्वारा कई अलग-अलग क्षेत्रों में पानी की नई टंकियां बनाई गई हैं और उसी को लेकर एलएंडटी कंपनी के माध्यम से शहरभर में सप्लाय लाइनें बिछाने के काम कई स्थानों पर चल रहे थे। कई स्थानों पर काम पूरे होने के बाद अब वहां नए कार्यों के तहत घरों में नर्मदा के नए कनेक्शन दिए जाना है और इसी के लिए कई वार्डों का निगम टीमों द्वारा सर्वे किया गया था।
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक नई लाइनों से 10 हजार नए कनेक्शन किए जाने हैं। कई स्थानों पर पुरानी लाइन खस्ताहाल हो चुकी थी, जिसके कारण घरों में गंदा पानी आने की शिकायतें सर्वाधिक हो रही थीं। शहर में कुल 1100 किमी क्षेत्र में नर्मदा की नई सप्लाय लाइनें एलएंडटी कंपनी की मदद से बिछाई गई है और यह काम लगभग पूरा हो गया है। अब जिन क्षेत्रों में लाइनें बिछ गई हैं, वहां नए कनेक्शनों के लिए कंपनी की तलाश की जा रही है और इसके लिए निगम द्वारा टेंडर जारी किए गए हैं। हर वार्ड में अलग-अलग टीमें इस कार्य में जुटेंगी, ताकि कार्य तेजी से पूरे हो सके। इस पर 6 करोड़ की लागत आएगी और निगम यह प्रयास में है कि दो से तीन कंपनियों को इस बड़े काम की जिम्मेदारी सौंपी जाए। नए कनेक्शन के बाद कई क्षेत्रों से आने वाली शिकायतों में भी कमी आएगी और साथ ही लोगों को पर्याप्त पानी मिलने लगेगा, क्योंकि कई जगह लाइनें फूटी होने के कारण पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved