img-fluid

ये 10 चीजें दुल्हन को हमेशा अपनी शादी में अपने पास रखनी चाहिए

February 01, 2022

हर लड़की के शादी को लेकर दिल में कई अरमान होते है। खुद की शादी को लेकर दुल्हन की चाहत होती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। दुल्हन बनने वाली हर लड़की के लिए ये 10 चीज़े काफी फायदेमंद होती है जिनकी मदद से उनकी शादी में चार चाँद लग जाते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farzana Khusro(Makeup & Hair) (@khusrofarzana)

1.इयरलिफ्ट (Ear Lift)

महिलाओं को भारी झुमके आराम से और लंबे समय तक पहनने में मदद करता है। कटे, फटे और खिंचे हुए कान के लोब को छुपता भी है।

2. शू बाईट सावेर (Shoe Bite Saver)

शादी के सभी फंगक्शन में लड़की को हमेशा भारी कपड़े और उंची हील में घूमे देखा जाता है। एसे एमीन उसके पैर में दर्द और जूते काटने से बचाने के लिए शू बाईट सावेर काफी मदद करता है। ये विभिन्न रंगों के जूतों में आसानी से लग जाता है और दिखाई भी नहीं देता। जूतों को आपके पैरों को रगड़ने से रोकता है और लंबे समय तक चलने के कारण दर्द और फफोले से बचाता है।

 

3.बॉडी एंड क्लोथिंग टेप (Body and Clothing Tape)

डीप कपड़े, ओपन साइडेड ड्रेसेस, बटनों के बीच ब्लाउज गैप, ट्यूब टॉप और हाल्टर आदि को एक जगह टिकने के लिए ये टेप काम आती है।

4.नम्बिंग क्रीम (Numbing Cream)

यह सुन्न करने वाली क्रीम बाजार में उपलब्ध सबसे लोकप्रिय क्रीमों में से एक है। शादी में पूरे दिन भारी कान के आभूषण, उंची हीलस से पैर और कान में दर्द होने लगता है। यह क्रीम एसे में उस शरीर के हिस्से को सुन्न कर देती है जिससे आप फिर अगले फंगक्शन के लिए तयार हो सके।

5. आई कुल आई ड्रॉप (Eye Drop)

शादी में दुल्हन को नींद तो काम मिलती है साथ ही में आज कल रंगीन लेंस लगाने का फैशन आ गया है।  इन सब से आंखे सुख जाती है और उन में दर्द होने लगता है। एसे समय में ड्रॉपस बहुत लाभदायक होते है।

6.धागा और सुई-ऑल इन वन किट: (Thread and Needle kit)

सिलाई किट बंडल सभी के साथ एक एक्सेसरी में आता है जिसमें कैंची, धागे की सुई, मापने वाला टेप, बटन आदि होते हैं और एक कैरी केस के साथ आता है। शादी में आखिर मोके पर कुछ छोटा या बाद करना हो एसे अवसरों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

7.कैंची (Scissor)

एंड मोके पर कपड़ों से लटकते हुए धागे हो या टैग्स, उन सबको काटने में मददगार होती है कैंची।

8.फ्रंट ओपन शर्ट (Front Open shirt)

मेकप के बाद आसानी से उतारने और कार्यक्रम के लिए अपने कपड़े पहने के लिए फ्रंट ओपन शर्ट काम आता है। ये शर्ट बाद में रोजाना इस्तेमाल में भी काम आती है।

9. मेकअप रिमूविंग वाइप (Makeup Removing Wipes) 

दुल्हन अपने सभी कार्यक्रम में मेकप का इस्तेमाल करती है जिसे कार्यक्रम के बाद साफ करना भी जरूरी होता है। मेकप को आसानी से हटाने के लिए मेकअप रिमूविंग वाइपस आसानी से मेकप हटा देती है।

10-फेस शीट मास्क

दुल्हन को दिन भर कि थकान से निजात दिलाने के लिए और ग्लो के लिए फेस शीट मास्क एक अच्छा सस्ता और क्विक ऑप्शन है।

Share:

बिहार के छात्र ने निकाली गूगल में गलती, रातोंरात बन गया लखपति, जाने पूरा मामला

Tue Feb 1 , 2022
बेगूसराय। बिहार (Bihar) के एक छात्र ने गूगल में बड़ी गलती खोज निकाली है। बेगूसराय के छात्र (students of begusarai) ने इसकी जानकारी सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) को भेजी तो कंपनी ने भी स्वीकार किया कि उसकी साइट में बड़ी गलती हुई है। बताया जा रहा है कि साइट की इस चूक का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved