कई दिनों से नहीं मिल रहा नर्मदा का पानी, लगातार बढ़ती जा रही है समस्या
इंदौर। पिछले कई दिनों से नर्मदा पानी की सप्लाई गड़बड़ाने के चलते दर्जनों टंकियां रोज खाली रह रही हैं और सैकड़ों कॉलोनियों में लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। कहीं वॉल्व बदलने तो कहीं लाइन फूटने के कारण कई टंकियां पूरी तरह नहीं भर पा रही हैं। आज भी शहर में फिर 10 से ज्यादा टंकियां खाली रहीं और 15 अधूरी ही भर पाईं।
जलूद के पंप हाउस में कुछ महीने पहले सुधार कार्य कराए गए थे। उसके बावजूद वहां लगातार आ रही खराबी के कारण इंदौर को जलसंकट भोगना पड़ रहा है। 6 जनवरी को जलूद के पंप हाउस 2 में वॉल्व बदलने के कार्य हेतु सप्लाई प्रभावित हुआ था और 7 तारीख को जैसे-तैसे पंप चालू किए गए तो कई टंकियां अधूरी ही भर पाईं। 8 जनवरी को रेडियो कॉलोनी टंकी के पास 750 एमएम की पाइप लाइन फूटने के कारण तीसरे चरण का जलप्रदाय रोक दिया गया था। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक सुधार कार्य शुरू किए जाने के चलते खातीवाला टैंक, स्नेह नगर, सीपी शेखर नगर, उर्दू स्कूल, कॉटन अड्डा, स्कीम 74, स्कीम 114, त्रिवेणी पार्क, गाड़ी अड्डा और अन्य टंकियां पूरी तरह खाली रहीं। वहीं एमओजी लाइन, सदर बाजार, सुभाष चौक, मल्हार आश्रम, पागनीसपागा, भंवरकुआं, द्रविड़ नगर, एमआईजी, सुखलिया, कुलकर्णी भट्टा सहित 15 टंकियां अधूरी ही भर पाईं, जिसके कारण कई क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिला और वे पानी के लिए सुबह से परेशान होते रहे।