भोपाल। राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) ने प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी दस सेवाओं को आनलाइन कर दिया है। अब व्यक्ति दस सेवाओं के आवेदन आनलाइन कर सकता है। उसे कागजी कार्रवाई के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रदेश में इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (विदेश में गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस) यह मैनुअल दिया जाता था, लेकिन अब इस लाइसेंस की पूरी जानकारी आनलाइन भरना होगी। आवेदन करने के बाद आरटीओ में खुद के सत्यापन के लिए उपस्थिति होना होगा। इसके अलावा टू-व्हीलर व हल्के वाहन चलाने के लिए जारी लाइसेंस पर ही ट्रक-डंपर चलाने के लाइसेंस का आवेदन आनलाइन कर सकता है। परिवहन विभाग की आनलाइन सेवाओं को स्मार्ट चिप कंपनी संचालित कर रही थी, लेकिन अब विभाग ने एनआइसी की सेवाओं को स्वीकार कर लिया है। सारथी पोर्टल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस की सेवाओं को संचालित किया जा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी 11 सेवाएं है, जिसकी आम लोगों को जरूरत पड़ती है। जिसमें दस 10 सेवाएं आनलाइन हो चुकी हैं। सिर्फ भारी वाहन चलाने का बैज जारी करने की सेवा आनलाइन नहीं हुई है। यह सेवा अभी मैनुअल ही चल रही है। इसे आनलाइन करने पर कार्य किया जा रहा है।
ये सेवाएं हो चुकी हैं आनलाइन
लर्निंग लाइसेंस के लिए कार्यालय जाने की जरूत नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दस्तावेज आनलाइन जमा कर सकते हैं। सिर्फ डाइविंग टेस्ट के लिए कार्यालय जाना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण आनलाइन हो जाएगा। इसके लिए भी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं। ड्राइविंग लाइसेंस गुम होने पर घर बैठे दूसरा बनाया जा सकता है। पता परिवर्तन, जन्म तिथि परिवर्तन आनलाइन कराई जा सकती है। नाम परिवर्तन भी आनलाइन कराया जा सकता है। इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट यह एक साल के लिए मिलता है। मैनुअल डायरी भरना होती थी, लेकिन यह कार्य आनलाइन हो जाएगा। सरेंडर आफ व्हीकल (टू-व्हीलर, फोर व्हीलर और हैवी के डीएल से हैवी की कैटेगरी हटवाना)एंडोसमेंट, पुराने लाइसेंस पर ही भारी वाहन चलाने के लिए नई कैटेगरी जुड़वाना, कंवर्जन पुराने लाइसेंस का कार्ड में बदलना आदि सेवाएं भी आनलाइन कर दी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved