img-fluid

दस सितम्बर को 1.32 लाख यात्रियों ने विमान से उड़ान भरी:एमओसीए

September 11, 2020

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस की वजह से सरकार द्वारा लगाई गई पूर्ण बंदी के बाद से पहली बार गुरुवार को हवाई यात्रियों की संख्या 1.32 लाख के पार पहुंच गई।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 10 सितम्बर को रिकॉर्ड 1,308 उड़ानें रवाना हुईं। इन उड़ानों में कुल 1,32,293 यात्रियों ने सफर किया जो पूर्णबंदी के बाद का नया रिकॉर्ड है।

उल्लेखनीय है कि पूर्णबंदी के दौरान 25 मार्च से देश में सभी प्रकार की नियमित यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई से घरेलू यात्री उड़ानें दुबारा शुरू की गई हैं। कोविड-19 महामारी से पहले देश में रोजाना औसतन तीन हजार उड़ानें रवाना होती थीं जिनमें तीन लाख के करीब यात्री सफर करते थे। यात्रियों की संख्या कम रहने के कारण विमान सेवा कंपनियां अभी 60 फीसदी उड़ानों का भी परिचालन नहीं कर रही हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अगस्त 2020 माह में यात्री वाहनों की बिक्री में 14.16 प्रतिशत की वृद्धिः सियाम

Fri Sep 11 , 2020
नई दिल्ली। देश में वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने कहा कि अगस्त 2020 माह में देश में यात्री वाहनों की बिक्री में 14. 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सियाम द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अगस्त महीने में कारों की बिक्री बढ़कर अब 2,15,916 इकाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved