• img-fluid

    दिल्ली में बारिश का कहर, 10 मकान बहे नाले में

  • July 19, 2020

    • WHO हेडक्वॉर्टर की बिल्डिंग में हुआ था जलभराव
    • मिंटो ब्रिज पर डूबने से शख्स की मौत

    नई दिल्ली। राराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में रविवार की सुबह हुई जोरदार बारिश, यमुना नदी के किनारे पर घर बनाकर रहने वालों पर कहर बनकर टूटी। बारिश के कारण नालों में पानी भर गया। आईटीओ के पास बड़े नाले में इस कारण पानी का तेज बहाव देखा गया। दिल्ली में बारिश की वजह से पानी का ओवरफ्लो इतना हो गया कि एक नाले से सटे 10 घर (झुग्गियां) बह गए। बरसात में उफनाए नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि कई झुग्गियां बह गई। वहीं किनारों पर लगे पेड़ भी उखड़ गए।
    इन झुग्गियों के पास WHO का हेडक्वॉर्टर बन रहा है। वहां जलभराव हुआ था। इससे नाले में ओवरफ्लो होने लगा इसकी वजह से हादसा हुआ। वहां रहनेवाले कईं लोगों के घर में अब भी पानी भरा हुआ है। इस हादसे की वजह से कईं परिवार विस्थापित हुए हैं। अभी किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कई लोगों ने कहा कि उनका सबकुछ घर के साथ बहकर चला गया।
    इससे पहले मिंटो ब्रिज से भी बारिश के कहर वाली खबर आई थी। यहां ब्रिज के नीचे इतना पानी भर गया कि एक ड्राइवर की गाड़ी वहीं फंस गई और फिर उसकी वहीं मौत भी हो गई। अलग-अलग जगहों से जलभराव की खबरें दिल्ली सरकार की तैयारियों की पोल खोल रही हैं।
    नई दिल्ली रेलवे यार्ड में काम करने वाले एक ट्रैकमैन ने बताया कि बारिश के बीच मिंटो रोड पर डूबी DTC बस की छत पर उसने लाश देखी थी। रेलकर्मी ने बताया कि उसने इस शव को बाहर निकाला। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार अहले सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके में झमाझम बारिश हुई।
    दिल्ली के कई हिस्सों में मूसलाधर बारिश के चलते यहां मिंटो रोड इलाके में बने अंडरपास में पानी भर गया। वहीं अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई। पानी में डूबने के चलते बस में मौजूद सवारियां बस की छत पर चढ़ गईं। इन सवारियों को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित निकाला गया।
    वहीं मौसम एजेंसी ने बताया कि मॉनसून उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों तक स्थिर रहेगा। 19 से 21 जुलाई के बीच दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अधिक वर्षा होने की उम्मीद है। आईएमडी ने कहा कि हालांकि, उम्मीद के मुताबिक उत्तर भारत में उमस भरे मौसम से लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है।

    Share:

    कोरोनाः लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से आई अच्छी खबर

    Sun Jul 19 , 2020
    AIIMS दिल्‍ली को मिला अप्रूवल, जल्‍द होगा ट्रायल लंदन। कोविड-19 वैक्‍सीन बनाने के लिए पूरी दुनिया में रिसर्च प्रोग्राम और सप्‍लाई चेन्‍स सेटअप किए गए हैं। भारत समेत कम से कम सात देशों में वैक्‍सीन कैंडिडेट्स का ह्यूमन ट्रायल पूरा किया जा रहा है। वैक्‍सीन बनाने को लेकर जो रेस चल रही है, उसमें फिलहाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved