इंदौर। नगर निगम द्वारा 6 तरह का कचरा अलग-अलग किया जा रहा है, वहीं कोरोना के चलते 10 फीसदी तक प्लास्टिक कचरा बढ़ गया है, क्योंकि रेडी टू फूड से लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल इस दौरान काफी किया गया। 200 टन से अधिक प्लास्टिक कचरा रोजाना निकल रहा है। वहीं नगर निगम ने 7 टन वेस्ट से फोर आर उद्यान्न भी बनाया, जिसका कल शुभारंभ किया गया।
नगर निगम द्वारा लगातार प्रतिंबंधित प्लास्टिक थैलियों पर कार्रवाई की जा रही है और 20 टन से अधिक प्लास्टिक थैलियां जब्त भी की गई है और तगड़ा जुर्माना ठोंका गया। वहीं कोरोना के चलते प्लास्टिक का उपयोग भी बढ़ गया, क्योंकि रेडी टू फूड, सिंगल यूज से लेकर फ्रोज फूड़ और अन्य क्षेत्रों में प्लास्टिक की सामग्री इस्तेमाल की जा रही है। नगर निगम ने प्लास्टिक से पेवर, रोड कंस्ट्रक्शन, बायो डिजल से लेकर अन्य फैक्ट्रियों में इसका इस्तेमाल भी शुरू करवाया है। वहीं वेस्ट यानी कचरे से उद्यान्न सहित अभिनव प्रयोग भी किए जा रहे हैं। आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल के मुताबिक फोर आर यानी रियूज, रिडयूज, रिफ्यूज और रिसाइकल के सिद्धांत पर कई बैक लाइनों को सुंदर-आकर्षक बनाया गया, वहीं 7 टन से अधिक वेस्ट सामान से ज्योति बा फुले उद्यान्न का शुभारंभ भी किया गया है। झोन क्र. 4, वार्ड 13 के अंतर्गत इस नाना-नानी गार्डन का शुभारंभ कल किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved