इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने जनवरी से होने वाली परीक्षा का शुल्क बढ़ा दिया है। छात्रों को अब 10 फीसदी अधिक परीक्षा शुल्क देना होगा। इससे छात्र नाराज हैं और पुराने शुल्क पर परीक्षा की मांग भी की जा रही है। यूनिवर्सिटी से संचालित होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों को अब ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने पहले ही तैयारी कर ली थी। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद यूनिवर्सिटी ने परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की कवायद शुरू की थी। प्रक्रिया को पूरा कर लिया था। जनवरी में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा।
स्नातक पाठ्यक्रम बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएमएस छात्रों को 1800, बीबीए, बीसीए 3990 और बीलिब के छात्रों की 2630 रुपए फीस निर्धारित है। अब इसमें प्रत्येक छात्र को 180 से 400 रु. तक अतिरिक्त चुकाना होंगे। छात्रों में बढ़ी हुई फीस को लेकर नाराजी बनी हुई है। हालांकि यूनिवर्सिटी की ओर से फीस संबंधी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा चुका है। नंवबर में हुई कार्यपरिषद बैठक में फीस बढ़ोतरी को लेकर निर्णय लिया गया था। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद से ही यूनिवर्सिटी परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की कवायद शुरू कर दी थी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved