img-fluid

एक ही सुई के इस्तेमाल से 10 लोग HIV संक्रमित, सकते में स्वास्थ्य विभाग

  • March 27, 2025

    मलप्पुरम: केरल (Kerala) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मलप्पुरम जिले के वलंचेरी नगर पालिका क्षेत्र में 10 लोगों के HIV पॉजिटिव (HIV positive) होने की पुष्टि हुई है. इन सभी लोगों को एक ही सुई से इंजेक्शन लगाया गया था. इन 10 व्यक्तियों में तीन देश के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं, बाकि सात केरल के ही हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जांच में पाया कि ये सभी नशीली दवाओं का इंजेक्शन लेते थे. एक ही इंजेक्शन की सिरिंज सभी को लगने के कारण संक्रमित हो गए. फिलहाल पुलिस भी इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

    मामला मलप्पुरम जिले के वलंचेरी नगर पालिका क्षेत्र का है. स्वास्थ्य विभाग ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि सभी HIV संक्रमित व्यक्ति नशे के आदी हैं. इनमें से एक व्यक्ति HIV से संक्रमित था. उसी के द्वारा इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन की सिरिंज को नौ अन्य लोगों ने भी नशे के लिए इस्तेमाल किया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इनमें से तीन संक्रमित अन्य राज्यों से आए प्रवासी श्रमिक हैं. सभी 10 संक्रमित व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है.


    बता दें कि जनवरी 2025 में केरल एड्स नियंत्रण एसोसिएशन ने वलंचेरी नगर पालिका क्षेत्र में एक HIV मरीज की पुष्टि की थी. इसके बाद, स्वास्थ्य विभाग ने जब आगे जांच की तो पता चला कि संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई सिरिंज का नौ अन्य लोगों ने भी इस्तेमाल किया था. जब इनकी जांच रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया. सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.

    जिला चिकित्सा अधिकारी आर. रेणुका ने नशीली दवाओं का सेवन करने वालों में HIV संक्रमण बढ़ने के खतरे की चेतावनी दी. आर. रेणुका ने बताया कि वलंचेरी में HIV से पीड़ित 10 लोग नशीली दवाओं का सेवन करते हैं, जिससे उनके परिवारों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग अब विशेष सावधानी बरत रहा है. संक्रमित परिवारों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है.

    Share:

    27 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Thu Mar 27 , 2025
    1. ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम! अमेरिका में विदेशी कारों की बढ़ जाएगी कीमत, लगाया 25 प्रतिशत टैक्स अमेरिकी (American) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने ऐलान किया है कि अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली सभी विदेशी कारों (foreign cars) पर 25% टैरिफ (25 percent tax) लगाया जाएगा. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved