• img-fluid

    अचानक आई बाढ़ से इटली में 10 लोगों की मौत – चार अन्य लापता

  • September 17, 2022


    रोम । इटली के मार्चे क्षेत्र में (In Marche Region of Italy) अचानक आई बाढ़ में (In Flash Floods) 10 लोगों की मौत हो गई (10 People Died) और चार अन्य लापता है (Four others are Missing) । समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश ने मार्चे और आसपास के इलाकों में तबाही मचा दी, जिससे अचानक बाढ़ आ गई, पेड़ उखड़ गए, घर नष्ट हो गए और वाहन तेज बहाव में बह गए।


    बचाव अधिकारियों ने बताया कि लापता चार लोगों में आठ साल का एक बच्चा भी शामिल है। कैस्टेलोन डी सुसा शहर के मेयर कार्लो मैनफ्रेडी के अनुसार, बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक इलाके में कार से जा रहे मां और बेटे बाढ़ में फंस गए, जिसमें मां तो बच गई, लेकिन बेटा तेज बहाव में बह गया। शुक्रवार की देर रात लापता लोगों में एक 17 वर्षीय लड़की और उसकी 56 वर्ष की मां भी शामिल है।

    सोशल मीडिया पर जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्जनों अन्य लोग घरों की छतों या पेड़ों पर चढ़कर बाढ़ से बचने की कोशिश कर रहे हैं। मध्य इटली के उम्ब्रिया, अब्रूजो, मोलिसे और लाजि़यो में और उत्तरी इटली के फ्ऱीउली वेनेजि़या गिउलिया, लोम्बार्डी और लिगुरिया में भी भारी वर्षा के साथ, मार्चे और टस्कनी के पड़ोसी क्षेत्र में गंभीर संपत्ति क्षति की सूचना मिली थी।

    राष्ट्रपति सर्जियो मटरेला और प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने बयान जारी किए। द्राघी ने शुक्रवार को कहा कि इस क्षेत्र को नुकसान की मरम्मत के लिए और त्रासदी से विस्थापित लोगों के लिए अस्थायी आवास स्थापित करने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

    Share:

    कब्रों से निकाले गए 440 से ज्यादा शव यूक्रेन में इजियम शहर के पास

    Sat Sep 17 , 2022
    कीव । यूक्रेन में (In Ukraine) रूस के कब्जे से मुक्त हुए (Freed from Russian Occupation) इजियम शहर के पास (Near the City of Izium) स्थित जंगल में कब्रों से (From Graves) 440 से अधिक शवों को निकाला गया (More than 440 Bodies Removed) । एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved