img-fluid

इंदौर में बीते 60 घंटे में कार्डियक अटैक से 10 लोगों की मौत

January 20, 2023

इंदौर। इंदौर (Indore) में बीते 60 घंटे के दौरान कार्डियक अटैक (cardiac attack) से 10 लोगों की मौत हो गई है। इसमें बुजुर्गों (elders) के साथ दो युवा भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार इनमें बुधवार को गुमाश्ता नगर निवासी 75 वर्षीय सरोज जैन, लाडकाना नगर निवासी 65 वर्षीय दौलतराम मूलचंदानी, गुमाश्तानगर निवासी 45 वर्षीय पंकज सुराणा, 80 वर्षीय नीरज जोशी, खातीवाला टैंक क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय कृष्णादेवी निहलानी और पलसीकर कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय लखन छाबडा शामिल हैं।

इसी तरह गुरुवार को आनंदा, बिजलपुर निवासी 72 वर्षीय कौशल्या देवी बजाज, की भी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह सांई कृपा नगर निवासी 23 वर्षीय युवा ऋषि नवलानी और ट्रेजर फैंटेसी निवासी 32 वर्षीय उमेश रहेजा के अलावा 55 वर्षीय दर्शना जैन की भी मौत कार्डियक अटैक से हुई है। हालांकि इनमें शामिल कुछ बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।


उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद हृदयाघात संबंधी समस्या बढ़ी है और चिंताजनक पहलू यह है कि कई युवा भी हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं। इस बारे में हृदय रोग विशेषज्ञ और अन्य चिकित्सक भी लगातार लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वे ठंड से अपना बचाव करने के साथ जीवनशैली में भी बदलाव करें।

Share:

20 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

Fri Jan 20 , 2023
1. ‘मिशन 2024’ की तैयारी में बीजेपी, MP समेत इन राज्‍यों ने बढ़ाई चिंता, हो सकते हैं कई बड़े बदलाव भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive of BJP) से विस्तारित कार्यकाल पर मुहर लगने के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही कई राज्यों में बड़े बदलाव कर सकते हैं। चुनावी रणनीति के तहत संभावित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved