मुंबई । महाराष्ट्र के धुले जिले के शिरपुर तालुका में (In Shirpur Taluka of Maharashtra’s Dhule District) एक कंटेनर (A Container) की टक्कर से (After Collided) 10 लोगों की मौत हो गई (10 People Died) तथा 28 अन्य घायल हो गए (28 Others Injured) ।
महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले के शिरपुर तालुका में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा और पलट गया। उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक घायल हो गए हैं।”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से कुछ लोग बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved