img-fluid

अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 10 मरीजों की मौत, 15 घायल

November 06, 2021


अहमदनगर। महाराष्ट्र (Maharashtra) में अहमदनगर (Ahmadnagar) सिविल अस्पताल (Civil hospital) की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में शनिवार को भीषण आग (Fire) लगने से 10 मरीजों की मौत हो गई (10 patients killed) और 15 अन्य घायल (15 injured) हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


अहमदनगर पुलिस नियंत्रण के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां रवाना हो गई हैं, जो आसपास के अन्य वाडरें में भी फैल गई है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और बचाव दल की मदद से अस्पताल के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कई मरीजों को पड़ोसी वार्डों से स्थानांतरित करने में कामयाबी हासिल की है।
घटना के समय, आईसीयू में कम से कम 30 मरीजों का इलाज चल रहा था और चिंतित परिजन अपने प्रियजनों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

हालांकि, दोपहर 1 बजे के आसपास भीषण आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आग ने पूरे आईसीयू को मलबे के ढेर में बदल दिया है और मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।पुलिस, जिला और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, जबकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Share:

आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने शुरू की जांच

Sat Nov 6 , 2021
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के उप महानिदेशक संजय सिंह (DDG Sanjay Singh) के नेतृत्व में नवगठित विशेष जांच दल (SIT) ने शनिवार को मुंबई जोनल ऑफिस में दर्ज आर्यन खान ड्रग मामले (Aryan Khan drugs case) की जांच शुरू की (Starts investigation) । सिंह, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह उन सभी छह मामलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved