चेन्नई (Chennai)। तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Capital Chennai) में 7.58 करोड़ रुपए मूल्य (Price Rs 7.58 crore) का करीब 12 किलोग्राम सोना (12 kg gold) बरामद किया गया है. कस्टम विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) से 10 यात्रियों को भी गिरफ्तार (10 passengers also arrested) किया है, जो दुबई और अबू धाबी से यात्रा करके आए हुए थे. सभी से पूछताछ की जा रही है।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) से मिली विशेष सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने 10 यात्रियों को रोककर तलाशी ली. कस्टम विभाग के प्रधान आयुक्त आर श्रीनिवास नाइक ने बताया कि यात्रियों ने अपने अंडरगारमेंट्स में पेस्ट के रूप में सोना छिपाकर रखा हुआ था. कुछ सोने बिस्कुट भी थे।
कस्टम विभाग के मुताबिक, यात्रियों से बरामद किए गए सोने का कुल वजन करीब 12 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 7.58 करोड़ रुपए बताई जा रही है. आरोपी यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. सभी से पूछताछ करके पूरी जानकारी ली जा रही है।
बताते चलें कि इससे पहले भी चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग कई बार सोने की तस्करी को रोका है. पिछले साल एयर इंडिया की फ्लाइट से 2 करोड़ 90 लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद किया था. सोने के बिस्किट को सीट कुशन के अंदर छुपाया गया था, जिसका वजन 6 किलोग्राम था।
खुफिया जानकारी मिलने के बाद कस्टम अधिकारियों की एक टीम ने दुबई से चेन्नई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI- 906 की जांच शुरू की, तो पता चला कि फ्लाइट के अंदर सफेद रंग के टेप से बंधे हुए पैकेट सीट के कुशन के अंदर रखे गए था, जिसमें सोना छुपाकर रखा गया था।
पैकेट खोलने पर पता चला कि उसमें सोने के बिस्किट रखे हुए थे. इन पैकेट को जब खोला गया, तो उनमें से 6 गोल्ड बिस्किट बरामद हुए. 1 बिस्किट का वजन करीब 1 किलो था, इस हिसाब से 6 बिस्किट की कीमत 2 करोड़ 90 लाख आंकी गई. कस्टम ने सारा सोना जब्त कर लिया।
देश में सोने की डिमांड को देखते हुए तस्करों द्वारा नए हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं. लोग हेयर विग के साथ-साथ अंडरवियर और मोजों में छिपाकर सोना और विदेशी करेंसी ला रहे हैं. एक महिला एयर होस्टेस तो अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर लाई थी, लेकिन कस्टम विभाग ने पकड़ लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved