• img-fluid

    खजराना में इस्लाम पटेल की कालोनी से 10 कब्जे ढहाए

  • December 14, 2020


    कई प्लाटों पर की गई बाउंड्रीवाल को तोड़ा, आसपास के रहवासी आए दहशत में, अफसर से बोले रहवासी- हमारे मकान मत तोडऩा, हम कहां जाएंगे बारिश में
    इन्दौर। बाणगंगा क्षेत्र में कार्रवाई के बाद दूसरी कार्रवाई के लिए निगम, प्रशासन और पुलिस का अमला फिर खजराना क्षेत्र में पहुंचा। वहां भू-माफिया इस्लाम पटेल की कालोनी में दस से ज्यादा प्लाटों पर बनाई गई बाउंड्रीवाल को तोडऩे की शुरुआत की गई। कालोनी में कई प्लाटों पर बाउंड्रीवाल थी, लेकिन कई स्थानों पर पक्के मकान भी बने हुए थे, जिनमें रहने वाले लोग भारी-भरकम अमला देख सकते में आग गए और कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के पास पहुंचे और पूछा कि उनके मकान तो नहीं तोड़े जाएंगे, अन्यथा वे बारिश में परिवार लेकर कहां जाएंगे? कार्रवाई से पहले निगम का अमला खजराना की तंग गलियों से गुजरकर जैसे-तैसे पटेल की कालोनी तक बमुश्किल पहुंच पाया।
    खजराना थाने पर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों का डेरा लगा था। पुलिस बल लेने के बाद अमला खजराना क्षेत्र के काफी अंदर बनी पटेल कालोनी में पहुंचा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह कॉलोनी क्षेत्र के भू-माफिया इस्लाम पटेल ने काटी है और वहां 10 प्लाटों पर कार्रवाई शुरू की गई।


    सारे प्लाटों की बाउंड्रीवाल ढहाई
    निगम अधिकारियों ने वहां कार्रवाई शुरू करा दी। कालोनी में दस से ज्यादा प्लाटों पर कहीं बाउंड्रीवाल बनी थी तो कहीं निर्माण कार्य की तैयारी थी। इनमें से कुछ प्लाटों पर बिल्डिंग मटेरियल पड़ा था और दो-चार दिनों में मकान बनाने का काम भी शुरू होना था, लेकिन उसके पहले ही निगम टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस और निगम अधिकारी भू-माफिया इस्लाम पटेल की अन्य सम्पत्तियों के बारे में भी चर्चा करते रहे।
    कार्रवाई देखने के लिए लोगों का लगा जमावड़ा पुलिस ने खदेड़ा
    इस्लाम पटेल की कालोनी में प्लाटो की बाउंड्रीवाल तोडऩे की कार्रवाई देखने के लिए लोगों का खासा हुजूम वहां जमा हो गया था। कई घरों की छतों से लोग वीडियो बनाते रहे, इस दौरान वहां जमा हुई लोगों भई भीड़ को पुलिसकर्मियों ने हटाया और महिला पुलिस से लेकर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई। कार्रवाई स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
    पटेल के यहां पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई
    पुलिस, प्रशासन और निगम द्वारा शुरू किए गए अभियान के दौरान पूर्व में ्रखजराना क्षेत्र में ही इस्लाम पटेल के मकान, दुकान पर कार्रवाई की जा चुकी है। जमजम चौराहे के पास 8 से 10 दिन पूर्व कार्रवाई के बाद आज फिर उसकी कालोनी में निगम और प्रशासन, पुलिस की टीम ने धावा बोला और प्लाटों पर कार्रवाई की। हालांकि इस दौरान कोई भी प्लाट मालिक विरोध दर्ज कराने अफसरों के पास नहीं पहुंचा। आज पटेल के कुछ अन्य मकानों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए निगम के अफसर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते रहे। कुछ स्थानों को लेकर अधिकारियों को पड़ताल करने भी भेजा गया था।

    Share:

    राहुल गांधी ने सरकार के आर्थिक पैकेज को बताया 'कोरोना जुमला'

    Mon Dec 14 , 2020
    नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को ‘कोरोना जुमला’ करार दिया है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन बीते लंबा समय हो गया लेकिन अब तक घोषणा में माहिर सरकार का यह पैकेज हकीकद की जमीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved