नई दिल्ली । राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय शहरी विकास व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव समेत दस सदस्यों ने शपथ ली।
राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले सदस्यों ने उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुने गए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, नीरज शेखर, गीता, हरिद्वार दूबे, उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल, नरेश बंसल ने शपथ ली। जबकि उत्तर प्रदेश से सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, बसपा से रामजी ने शपथ ग्रहण किया। बीएल वर्मा ने भी सदन के सदस्यता की शपथ ली। नायडू ने कर्नाटक से के. नारायण को भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved