मुंबई (Mumbai)! WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है। दुनियाभर में इसके करीब 244 करोड़ यूजर्स हैं और भारत में इसके सबसे ज्यादा करीब 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऐप पर कई नए फीचर्स जोड़ता रहता है। आपको बता दें कि ऐप पर अब कम से कम 10 प्राइवेसी फीचर्स हैं और यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ फीचर को हाल ही में जोड़ा गया है। बेस्ट फीचर्स में से एक चैट लॉक फीचर है, जो किसी विशेष चैट पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने में मदद करता है।
1. चैट लॉक फीचर
वॉट्सऐप ने हाल ही में आपकी सबसे पर्सनल चैट को लॉक करने की क्षमता ऐप में जोड़ी है। इसे एक्टिव करने के लिए यूजर को बस उस चैट के प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा और चैट लॉक फीचर पर टैप करना होगा। आपको हर चैट के लिए इस स्टेप को फॉलो करना होगा, और सभी लॉक की गई चैट को एक फोल्डर में जोड़ दिया जाएगा, जो स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देगा।
2. ब्लू टिक छिपाना
ऐप आपको ब्लू टिक छिपाने का ऑप्शन भी प्रदान करता है, जिसका मतलब यह है कि सेंडर यह नहीं जान पाएगा कि आपने उनके मैसेज पढ़े हैं या नहीं। लेकिन वहां एक ट्विस्ट है वो यह कि यहां रिसीवर भी यह चेक नहीं कर पाता कि सेंडर ने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं। यह फीचर के लिए आपको सेटिंग्स सेक्शन में जाकर प्राइवेसी पर टैप करना होगा, वहां आपको रीड रिसिप्ट का ऑप्सन दिखाई देगा।
3. साइलेंट अननोन कॉल
– जिस किसी के पास आपका फोन नंबर है वह आपको वॉट्सऐप पर कॉल कर सकता है। लेकिन आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स बदलकर किसी अननोन फोन नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं या अननोन कॉल करने वालों की कॉल को साइलेंट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। अननोन नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट करने का मतलब है कि आप अपनी प्राइवेसी बनाए रखते हुए और उन वार्तालापों पर फोकस कर सकते हैं जो आपके लिए जरूरी हैं।
5. प्रोफाइल फोटो छिपाना
– आप किसी स्पेफिक कॉन्टैक्ट से अपना स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन कंटेंट छिपा सकते हैं। यह फीचर विशेष रूप से प्रोफाइल फोटो के लिए उपयोगी है क्योंकि आपको कभी-कभी वॉट्सऐप पर अननोन लोगों से जुड़ना पड़ता है और प्राइवेसी को देखते हुए उस यूजर को अपनी तस्वीर दिखने का मन न हो।
6. अननोन ग्रुप में जोड़ने से रोकना
– आप किसी को भी आपको अननोन ग्रुप में शामिल होने से रोक सकते हैं। वॉट्सऐप ने पर यह सुविधा है कि अगर कोई आपको मैसेज करना चाहता है या किसी ग्रुप में जोड़ना चाहता है, तो उसे पहले आपसे परमिशन लेना होगी। एडिशनल प्राइवेसी के लिए, आप अपनी वॉट्सऐप सेटिंग्स को एडजस्ट करके इसे कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है।
7. कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने का फीचर
– वॉट्सऐप यूजर्स को मैसेजिंग ऐप पर लोगों को ब्लॉक करने की फीचर भी देता है, जो एक प्राइवेसी फीचर भी है।
8. ऑनलाइन स्टेटस छिपाना
– वॉट्सऐप पर यूजर ऐप पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति भी छिपा सकते हैं। सरल शब्दों में कहें तो, कोई भी यह नहीं जान पाएगा कि आप मैसेजिंग ऐप का उपयोग कर रहे हैं या नहीं क्योंकि इस ऑप्शन को इनेबल करने से आपके अकाउंट से “ऑनलाइन” टैग छिप जाएगा।
9. डिसअपीयरिंग फीचर
– डिसअपीयरिंग मैसेज, एक ऑप्शनल फीचर है जिसे आप अधिक प्राइवेसी के लिए ऑन कर सकते हैं। जब आप गायब होने वाले मैसेज को इनेबल करते हैं, तो आप मैसेज भेजे जाने के 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन बाद गायब होने के लिए सेट कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर नई चैट के लिए इस फीचर को डिफॉल्ट के रूप में सेट किया जा सकता है। कोई व्यक्ति उस कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर ऑप्शन को इनेबल करके पुरानी चैट के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का यूज कर सकता है।
10. टू-स्टेप वेरिफिकेशन
– यूजर 2-स्टेप वेरिफिकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह उनके वॉट्सऐप अकाउंट में अधिक सिक्योरिटी जोड़ता है। इसके लिए आपको बस अकाउंट में जाना होगा और टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑप्शन पर टैप करके उसे ऑन करना होगा। इसके लिए आप अपनी पसंद का छह अंकों का पिन सेट कर सकते हैं। आपको एक ईमेल एड्रेस भी प्रदान कर सकते हैं, जो कि ऑप्शन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved