भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 921 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 33 हजार 535 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 886 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। बता दें कि राज्य में एक दिन में यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या हैं। इससे पहले यहां एक दिन में सर्वाधिक 917 नये पाजिटिव मिले थे।
बुलेटिन के अनुसार, रविवार को प्रदेशभर में 15,731 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 921 पॉजिटिव और 14,810 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 92 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 32,614 से बढ़कर 33,535 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 7555, भोपाल 6627, ग्वालियर, 2431, मुरैना 1627, जबलपुर 1382, उज्जैन 1208, खरगौन 785, नीमच 757, सागर 686, बड़वानी 756, खंडवा 657, बुरहानपुर 484, भिण्ड 455, देवास 443, रतलाम 447, मंदसौर 429, धार 407, छतरपुर 352, रायसेन 359, रीवा 357, टीकमगढ़ 307, राजगढ़ 343, विदिशा 335, शाजापुर 296, शिवपुरी 315, सीहोर 295, श्योपुर 247, बैतूल 250, दतिया 229, होशंगाबाद 233, हरदा 208, दमोह 209, सतना 188, छिंदवाड़ा 181, अलीराजपुर 171, नरसिंहपुर 179, कटनी 161, झाबुआ 144, बालाघाट 131, पन्ना 98, सिंगरौली 89, आगरमालवा 91, अशोकनगर, 90, सीधी 87, शहडोल 77, गुना 78, अनूपपुर 72, निवाड़ी 50, उमरिया 45, सिवनी 46, डिंडौरी 48 और मंडला 38 मरीज शामिल हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में रविवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल के तीन, इंदौर तीन और बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर व होशंगाबाद के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 876 से बढ़कर 886 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 315, भोपाल 184, उज्जैन 74, बुरहानपुर 25, खंडवा 19, जबलपुर 29, खरगौन 17, ग्वालियर 13, धार 10, मंदसौर 11, नीमच 09, सागर 32, देवास 10, रायसेन 07, होशंगाबाद 07, सतना 08, आगरमालवा 03, झाबुआ 03, अशोकनगर 03, शाजापुर 04, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 10, उमरिया 02, रतलाम 10, बड़वानी 08. मुरैना 09, राजगढ़ 09, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 08, रीवा 03, गुना 04, हरदा 06, कटनी 03, सीधी 01, शिवपुरी 02, अलीराजपुर 01, भिंड 01, बैतूल 03, नरसिंहपुर 01, सिवनी 01, सिंगरौली 02, छतरपुर 08, विदिशा 02, दमोह 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 23,550 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 9099 हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved