img-fluid

महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, सरकार बढ़ा सकती है पाबंदी

January 01, 2022


मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar)ने कहा कि राज्य में अब तक 10 मंत्री (10 Ministers) और कम से कम 20 विधायक (20 MLAs) कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona Positive) पाए जा चुके हैं। अगर कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे (Cases continue to rise) तो सरकार (Government) बढ़ा सकती है पाबंदी (May increase Restrictions) ।


शनिवार को संवाददाताओं से बात करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि हमने विधानसभा सत्र को छोटा कर दिया। अभी तक 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हर कोई नववर्ष, जन्मदिन और अन्य समारोहों में भाग लेना चाहता है। यह बात ध्यान रखिए कि ओमिक्रोन तेजी से फैलता है और इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
अजित पवार ने यह भी कहा कि यदि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के जो 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें बालासाहेब थोराट, वर्षा गायकवाड, केसी पाडवी, प्राजक्त तनपुरे, यशोमती ठाकूर ठाकुर शामिल हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में पिछले 12 दिन से लगातार वृद्धि हो रही है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए खुले या बंद स्थानों पर समारोहों में लोगों के एकत्र होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8067 केस सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई। सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आए। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,631 नए मामले सामने आए।
देश में ओमिक्रोन के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों 1,431 हो गए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 454 और 351 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,431 मरीज़ों में से 488 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16764 नए केस मिले हैं जबकि कुल 220 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई।

Share:

सरकार ने कपड़ों पर क्यों नहीं बढ़ाया GST, कांग्रेस ने बताई ये वजह

Sat Jan 1 , 2022
अहमदाबाद। केंद्र सरकार (Central Government) ने नए साल से कपड़ा उद्योग (GST on Clothes) पर GST को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने की योजना टाल दिया है। इस पर कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) ने असेंबली चुनावों में हार के डर से यह कदम उठाया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved