भोपाल। ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में भर्तीं 10 प्रसूताएं कोरोना पॉजिटिव आई हैं। जबकि पैरामेडिकल की छात्रा ने परीक्षा में बैठने से पहले जांच कराई तो वह भी संक्रमित निकली। सभी प्रसूताओं का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है। कमलाराजा अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं की जांच की गई। जिसमें 10 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इनमें पांच महिलाओं की सामान्य डिलीवरी हो चुकी है, जबकि पांच महिलाओं का ऑपरेशन हुआ है। जिन महिलाओं की सामान्य डिलीवरी हुई है उन्हें होम आइसोलेट किया जाएगा। जबकि ऑपरेशन वाली महिलाओं को सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट किया जाएगा, जहां पर उनका कोरोना का इलाज चलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved