• img-fluid

    UP के इस इंटर कॉलेज में 28 छात्रों को पढ़ाने पर खर्च होते हैं हर महीने 10 लाख, जानें पढ़ाई का हाल

  • January 21, 2024

    प्रयागराज (Prayagraj) । यूपी (UP) के शहरी क्षेत्र के कई सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (secondary schools) में छात्र-छात्राओं (students) की संख्या काफी कम है। अफसरों, प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों (teachers and parents) की उपेक्षा के कारण पठन-पाठन का स्तर भी गिरता जा रहा है। उदाहरण के तौर पर प्रयागराज के परशुराम इंटर कॉलेज नयापुरा में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 28 है और यहां दस शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें कक्षा छह से आठ तक 15, जबकि नौ से 12 तक 13 विद्यार्थी हैं। प्रत्येक शिक्षक को वेतन के रूप में औसतन एक लाख रुपये के हिसाब से प्रतिमाह दस लाख रुपये सरकारी खजाने से भुगतान होता है। साफ है कि मात्र 28 बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार हर महीने दस लाख रुपये खर्च कर रही है।

    इसी तरह गोपीनाथ गिरिजा नंदिनी गर्ल्स इंटर कॉलेज में 64 छात्राओं को पढ़ाने के लिए 10 शिक्षिकाओं की तैनाती है। राधा रमण इंटर कॉलेज दारागंज, लवकुश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डॉ. केएन काटजू, इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज, महिला ग्राम इंटर कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज और कुलभाष्कर आश्रम इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या संतोषजनक नहीं है।


    डेढ़ साल में नहीं कर सके समायोजन
    माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों का समायोजन पिछले डेढ़ साल में नहीं कर सके हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने 22 दिसंबर 2023 को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को सरप्लस शिक्षकों के समायोजन का आदेश दिया है। इससे पहले सात सितंबर 2022 को भी समायोजन के निर्देश दिए गए थे। लेकिन आज तक कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी। इसके उलट जिन स्कूलों में पहले से सरप्लस शिक्षक कार्यरत थे वहीं पर दूसरे जिले के शिक्षकों का तबादला कर दिया गया।

    64 छात्राओं को पढ़ाने के लिए 13 टीचर
    प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज में 64 छात्राओं (कक्षा छह से आठ तक 35 और नौ से 12 तक 29) को पढ़ाने के लिए 13 शिक्षिकाओं को 13 लाख रुपये वेतन मिल रहा है। इसी प्रकार राधा रमण गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊंचामंडी में 58 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए कार्यरत सात शिक्षकों को सात लाख रुपये वेतन भुगतान हो रहा है।

    Share:

    MP शीतलहर की चपेट में : अभी दो दिनों तक कोहरे की चादर से ढका रहेगा

    Sun Jan 21 , 2024
    अनूपपुर (Anooppur)। मध्‍यप्रदेश (MP) इस समय शीत लहर की चपेट में है। पिछले  दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है।राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। लगातार दो दिनों से शीतलहर (cold wave) से लोगों को खूब ठिठुराया रहा है। सुबह ही घना कोहरा छाया रहा। दोपहर हल्की धूप कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved