बस्सी: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य के विकास को लेकर अग्रसर हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य में युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ा दावा किया है. मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध करवा रही है और प्रदेश में आगामी पांच साल में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के 10 लाख अवसर सृजित होंगे.
शर्मा ने बस्सी में एक कार्यक्रम में कहा कि कौशल विकास के लिए राज्य कौशल नीति बनाकर दो साल में लगभग 1.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और ‘अटल इनोवेशन स्टूडियो’ की स्थापना से राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे.आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पांच साल में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के 10 लाख अवसर उपलब्ध कराएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved