• img-fluid

    आनंदेश्वरी की बस से 10 लाख का बेग गायब

  • April 19, 2022

    • बेग में सोने के जेवर रखे थे
    • कल दोपहर देवासगेट से इंदौर जाने के लिए रवाना हुए थे-इंदौर उतरने पर बैग नहीं मिला

    उज्जैन। बामनिया निवासी दंपत्ति रिश्तेदार की शादी में इंदौर जा रहे थे। वे देवासगेट बस स्टैंड पर उतरे और इंदौर जाने के लिए आनंदेश्वरी बस सर्विस की बस में सवार हुए। उनका बैग कंडक्टर ने डिक्की में रखवाया था लेकिन इंदौर पहुँचने पर बैग गायब हो गया। बैग में सोने के जेवरों सहित 10 लाख का सामान रखा था। देवासगेट थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस ने कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है। देवासगेट थानाप्रभारी राममूर्ति शाक्य ने बताया कि बामनिया में रहने वाली प्रज्ञा अपने पति आशीष पोरवाल के साथ इंदौर निवासी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रही थी।



    कल दोपहर दोनों पति-पत्नी ट्रेन से उज्जैन पहुँचे और देवासगेट बस स्टैंड से आनंदेश्वरी बस सर्विस की बस में सवार होकर इंदौर के लिए रवाना हुए। इस दौरान कंडक्टर ने उनका बैग बस की डिक्की में रखवा दिया था। बस इंदौर पहुँची और वहाँ उतरकर जब प्रज्ञा ने अपना बैग माँगा तो वह डिक्की में नहीं था। इस पर उन्होंने कंडक्टर से पूछा तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। इस पर दंपत्ति ने देवासगेट थाने आकर शिकायत करते हुए बताया कि उनके बैग में एक सोने का हार, सोने की चेन, एक जोड़ी पायल, सोने के टॉप्स, नगदी 1500 रुपए सहित कुल 10 लाख रुपए का सामान रखा हुआ था। पुलिस ने आवेदन लेकर कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है तथा पूछताछ की जा रही है।

    Share:

    जैन समाजजनों द्वारा नगर में निकाला गया चल समारोह

    Tue Apr 19 , 2022
    प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का विमोचन एवं लेखन कार्य का कार्यक्रम हुआ 29 अप्रेल से प्रारंभ होगा दस दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम नलखेड़ा। जैन श्वेतांबर समाजजनों द्वारा आमला-नलखेड़ा मार्ग पर नवनिर्मित श्री पाश्र्व जिनालय व श्री जिन कुशल सूरी दादावाड़ी की अंजनशलाका का प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका विमोचन के साथ पत्रिका लेखन कार्य का कार्यक्रम सोमवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved