पीलीभीत। उत्तर प्रदेश (UP) के पीलीभीत जिले (pilibhit district) में भीषण सड़क हादसे (horrific road accident in pilibhit district) में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि यूपी पीलीभीत के गजरौला थाना इलाके (Gajraula Police Station Area) में एक तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई। हादसे में 10 लोगों की मौत की हो गई। हादसे में 7 लोगों के घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बरेली रेफर किया गया है। सुबह करीब चार बजे यह भीषण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से गंगा स्नान करने के बाद बुधवार को शाम पांच बजे गोला के लिए वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टाटा एस गाड़ी पेड़ से टकरा गई। घायलों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। यह हादसा गुरुवार को सुबह 4 बजे के करीब आसाम हाईवे पर गजरौला कस्बे के पास हुआ।
घायलों में शीलम शुक्ला (35) पत्नी श्यामसुंदर निवासी गोला,,संजीव शुक्ला (35) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोला, प्रवीण (19) पुत्र कृपाशंकर निवासी गोला, प्रशांत (17) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला, कृष्णपाल शुक्ला (33) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोला, पूनम देवी (42) पत्नी कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर), रिशु उर्फ यश त्रिवेदी (16) पुत्र कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर) शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved