जुबा । साउथ सूडान (South Sudan) के जोंगलेई राज्य में एक विमान दुर्घटना (Plane Crash) में कम से कम 10 लोगों की मारे जाने की आशंका है। मरने वालों में विमान के दोनों पायलट (Pilot) भी हैं।
एय़रलाइन (Airline) की ओर से कहा गया है कि विमान ने पियरे से उड़ान भरी थी और जुबा की ओर जा रहा था। इस विमान में 24 लोग सवार थे।
गवर्नर डीने जॉक चैगर ने कहा कि साउथ सुजान सुप्रीम एयरलाइन (Supreme Airline) के विमान एचके-4274 (Aircraft HK-4274) के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना को सुनकर सदमे में हूं और यह भयावह दुर्घटना (Accident) है। पायलट समेत 10 लोगों की मौत हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved