img-fluid

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत दिया जाएगा 10 किलो राशन

August 03, 2021

बैतूल। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत (Under the Prime Minister’s Garib Kalyan Anna Yojana) नि:शुल्क राशन वितरण व्यवस्था के तहत आगामी 7 अगस्त को जिले के पात्र हितग्राहियों को 10 किलोग्राम राशन दिया जाएगा। यह राशन जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों से समारोह पूर्वक थैले में वितरण करने के निर्देश कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने दिए हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडेगे। कार्यक्रम के दौरान वीसी के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां 3 अगस्त तक करने के निर्देश दिए। प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। प्रत्येक उचित मूल्य की दुकानों पर टीवी रखी जाएगी। समस्त उचित मूल्य दुकानों पर 10 किलोग्राम क्षमता के बैग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उचित मूल्य की दुकानों पर बैनर, पोस्टर के माध्यम से योजना की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर कार्यक्रम के निरीक्षण करने के लिए दल का गठन कर निगरानी के निर्देश भी दिए।



ग्राम पंचायतों के लिए दिए दिशा-निर्देश
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत कार्यक्रम को गरिमामय मनाने के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया है। ग्रामीण क्षेत्र में सभी सहकारी समितियों, एसएचजी द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता से समन्वय कर सहयोग कर गांवों में उचित प्रचार-प्रसार, कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, बैठने की उचित व्यवस्था, कार्यक्रम प्रसारण का उचित प्रबंध, वितरण व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत जिले की 637 राशन दुकानों से पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जाएगा। प्रत्येक दुकान पर प्रतीकात्मक रूप से 100 हितग्राहियों को थैले में राशन दिया जाएगा।

Share:

सविता पूनिया के पैतृक गांव में जश्न का माहौल

Tue Aug 3 , 2021
जयपुर । टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिला हॉकी टीम (Women’s Hockey Team) ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Austreliya) को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, तब से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की रहने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पुनिया (Savita Punia) के पैतृक गांव (Native village) जश्न (Celebration) का माहौल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved