बैतूल। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत (Under the Prime Minister’s Garib Kalyan Anna Yojana) नि:शुल्क राशन वितरण व्यवस्था के तहत आगामी 7 अगस्त को जिले के पात्र हितग्राहियों को 10 किलोग्राम राशन दिया जाएगा। यह राशन जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों से समारोह पूर्वक थैले में वितरण करने के निर्देश कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने दिए हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडेगे। कार्यक्रम के दौरान वीसी के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां 3 अगस्त तक करने के निर्देश दिए। प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। प्रत्येक उचित मूल्य की दुकानों पर टीवी रखी जाएगी। समस्त उचित मूल्य दुकानों पर 10 किलोग्राम क्षमता के बैग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उचित मूल्य की दुकानों पर बैनर, पोस्टर के माध्यम से योजना की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर कार्यक्रम के निरीक्षण करने के लिए दल का गठन कर निगरानी के निर्देश भी दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved