img-fluid

अब तक 10 इंच बारिश, आज और कल तेज झड़ी की संभावना

July 11, 2022

इंदौर। मतदान (voteing) के एक दिन पहले जहां पहली मानसून (monsoon) की तेज झड़ी लगी और लगभग साढ़े 4 इंच पानी गिरा, उसके बाद झमाझम का इंतजार है। हालांकि बीच-बीच में हो रही बारिश ने गर्मी और उमस से थोड़ी राहत दिलवाई है। मौसम विभाग (weather department) के आंकड़े बताते हैं कि अभी तक इस मानसूनी सीजन में 10 इंच (10 inches) बारिश हो गई है। बीते 24 घंटे में भी लगभग 17.2 मिमी यानी आधे इंच से ज्यादा पानी गिरा है। आज (today)और कल (tomorrow) में झमाझम की संभावना भी है। गत वर्ष की तुलना में तीन इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। 14 जुलाई से सावन का महीना भी शुरू हो रहा है, जिसमें रिमझिम बारिश का भी सिलसिला जारी रहेगा।


बीते कुछ वर्षों से बारिश का पेटर्न भी बदल गया है। विलंब से आने वाला मानसून अक्टूबर-नवम्बर तक बरसता रहता है। इंदौर में हालांकि विगत वर्षों में 50 इंच और उससे भी अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अभी तक 250 मिमी यानी 10 इंच बारिश रिकॉर्ड की है। हालांकि यह आंकड़ा एयरपोर्ट क्षेत्र में हुई बारिश का है, जबकि शहर के पूर्वी क्षेत्र में भी अधिक बारिश हो चुकी है। अभी अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश होती है और एक हिस्सा गीला, तो दूसरा सूखा रहता है। कल दिन का अधिकतम तापमान भी गिरकर 30.0 दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा, तो रात का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से 1 डिग्री कम बताया गया है। बीते 24 घंटे में 17.2 मिमी बारिश दर्ज की है। आज और कल झमाझम की संभावना भी है, वहीं कल से बंगाल की खाड़ी से भी बनने वाले नए सिस्टम से इंदौर में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। आज भी सुबह से बादल तो घिरे हैं और रात को तथा सुबह रिमझिम बारिश भी होती रही। अब तेज झड़ी का इंतजार है, ताकि नदी, नाले तालाब लबालब हो सकें।

Share:

प्लास्टिक पर प्रहार, 11 कंपनियों के लाइसेंस निरस्त

Mon Jul 11 , 2022
इन्दौर। सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) के मामले में प्रदूषण नियन्त्रण विभाग (pollution control department) ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक आयटम बनाने वाली 10 से ज्यादा कम्पनियों (companies) के लायसेंस (licenses) निरस्त (canceled) कर दिए है ं।  लायसेंस निरस्त होने के बाद अभी तक 11 कम्पनियों ने अपने सिंगल यूज प्लास्टिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved