नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल(West Bengal) के दक्षिण 24 परगना (Pargana) जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक हॉस्टल के 10 छात्र बिजली के करंट (Current) की चपेट में आने से घायल हो गए हैं. 5 छात्रों की हालात ज्यादा ही गंभीर बताई जा रही है. उन्हें काकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Kakdwip Super Specialty Hospital) में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक हॉस्टल के अंदर बिजली का एक तार टूटा पड़ा था जिस पर हॉस्टल प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. तार में करंट आ रहा था और उसी की चपेट में सभी छात्र आ गए. करंट की चपेट में आने से 5 छात्रों की हालात ज्यादा ही गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देवरिया में करंट लगने से छात्र की मौत
इससे पहले यूपी के देवरिया (Deoria) से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां करंट की चपेट में आने से 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई थी. मृतक का पिता यूपी पुलिस में दरोगा है और बाराबंकी का रहने वाला है. ये घटना सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदपलिया गांव में हुई थी. मृतक अमित कोचिंग पढ़कर वापस आ रहा था तभी रास्ते में हाइटेंशन लाइन के टूटे हुए तार की चपेट में आ गया. तार में करंट आ रहा था. विजली विभाग की लापरवाही से उसकी जान चली गई.
सतना में जिला अस्पताल में उतरा करंट
मध्य प्रदेश के सतना में जिला अस्पताल में ही करंट उतर आया था. अस्पताल के सर्जिकल वार्ड भर्ती मरीजों को करंट के झटके लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया. आननफानन में इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर विद्युत सप्लाई बंद कराई गई तब मरीजों सहित उनके परिजनों ने राहत की सांस ली.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved