गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध एक विशेष अभियान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों और इनका सेवन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं।
अभियान के क्रम में एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल एवं उनकी टीम द्वारा गत् दिनांक 04 दिसंबर को नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये राजस्थान से स्मैक लेकर आये दो नशा तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 01 लाख की 10 ग्राम स्मैक एवं तस्करी में प्रयोग की जा रही हीरो स्प्लेण्डर प्रो मोटर मोटर साइकिल क्रमांक रूक्क08 रूरु 1125 को जप्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को मृगवास थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बकान्या के सरकारी स्कूल के पास बाहन चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान ग्राम लीलवेह खुर्द तरफ से काले-सिल्वर रंग की हीरो स्प्लेण्डर प्रो मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमएल 1125 पर दो व्यक्ति आते दिखे, जिन्हें पुलिस द्वारा हाथ के इशारे से रोकने पर उनके द्वारा अपनी मोटर सायकल की स्पीड धीमी कर फिर एकदम से स्पीड बडाकर और कट मारते हुये भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा जिनका पीछा व घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिनसे नाम पता पूछने पर मोटर सायकल के चालक द्वारा अपना नाम भारत पुत्र दौलतराम गुर्जर उम्र 48 साल निवासी ग्राम बालापुरा थाना कोतवाली राजगढ, जिला राजगढ एवं पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम पृथ्वीराज पुत्र ओंमकारलाल लोधा उम्र 40 साल निवासी ग्राम खेडीकला थाना मृगवास का होना बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved