• img-fluid

    आज 10 उड़ानें निरस्त

  • July 28, 2022

    • इंडिगो के साथ विस्तारा और स्टार एयर ने भी शुरू किया उड़ान निरस्त करना, आज दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, बेलगाम और किशनगढ़ की उड़ानें निरस्त

    इंदौर। इंदौर से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। इंडिगो के बाद अब दूसरी एयर लाइंस भी अपनी उड़ानों को निरस्त करने लगी हैं। आज इंदौर से कुल 10 उड़ानों को निरस्त किया गया है। इनमें इंडिगो की दो, जबकि विस्तारा और स्टार एयर की चार-चार उड़ानें शामिल हैं। ये उड़ानें इंदौर से दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, बेलगाम और किशनगढ़ के लिए संचालित होती हैं। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवा चुके सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में इंडिगो की सुबह 6.45 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 7.20 बजे वापस जाने वाली उड़ान, विस्तारा की दोपहर 1.55 बजे मुंबई से इंदौर आकर 2.35 बजे वापस मुंबई जाने वाली उड़ान, विस्तारा की ही शाम 6.55 बजे बैंगलरु से इंदौर आकर 7.55 बजे वापस बैंगलुरु जाने वाली उड़ान, स्टार एयर की दोपहर 2.25 बजे बेलगाम से इंदौर आकर 2.55 बजे किशनगढ़ जाने वाली और किशनगढ़ से शाम 5.30 बजे इंदौर आकर 6 बजे बेलगाम जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। किशनगढ़ और बेलगाम के लिए कोई दूसरी सीधी उड़ान ना होने के कारण यात्रियों को कल की उड़ान लेना होगी या दूसरे शहरों से होकर जाना होगा।

    Share:

    छह दिन खुला रहेगा मौसम, अब 3 अगस्त से अच्छी बारिश की संभावना

    Thu Jul 28 , 2022
    अगले एक-दो दिन हल्की बारिश की ही संभावना इंदौर। शहर में अच्छी बारिश के लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा। पिछले दो-तीन दिनों से खुला मौसम अगले कुछ दिन और खुला ही रहेगा। इस दौरान सिर्फ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अच्छी बारिश अब 3 अगस्त के बाद ही देखने को मिल सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved