उड़ानों के लगातार निरस्त होने से इनके स्थायी तौर पर निरस्त किए जाने की संभावना भी बढ़ी
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore airport) से जुड़ी उड़ानों (flights) के निरस्त होने की सिलसिला लगातार जारी है। आज भी इंदौर से जाने और आने वाली 10 उड़ानें निरस्त की गई हैं। उड़ानों के निरस्त होने का कारण यात्रियों (passengers) की कमी बताया जा रहा है। यात्रियों की कमी के कारण नुकसान से बचने के लिए एयरलाइंस (airlines) उड़ानों (flights) को निरस्त कर रही हैं। रोजाना उड़ानों के निरस्त होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि जल्द अगर स्थिति नहीं सुधरती है तो एयरलाइंस इन्हें स्थायी तौर पर भी निरस्त करने का फैसला ले सकती हैं।
देश में आई कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) के दौरान लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते कई राज्यों ने अपने यहां सख्ती बढ़ा दी है। कोरोना का डर और यात्रा के दौरान सख्त नियमों के कारण लोग यात्रा करने से बचने लगे हैं और सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही निकल रहे हैं। इसके कारण यात्री संख्या में काफी गिरावट आई है। यात्री कम होने पर एयरलाइंस के लिए उड़ानों का संचालन करना घाटे का सौदा साबित होता है, जिससे बचने के लिए एयरलाइंस उड़ानों को निरस्त कर रही हंै। इसी क्रम में आज इंदौर से चलने वाली उड़ानों में सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद (Ahmedabad) से इंदौर आने वाली, 7.25 बजे चेन्नई (Chennai) से, 8.15 बजे हैदराबाद से, शाम 7 बजे दिल्ली (Delhi) से आने वाली उड़ान के साथ ही सुबह 6.20 बजे इंदौर से हैदराबाद, 6.35 बजे अहमदाबाद, 6.55 बजे लखनऊ (Lucknow), 7.30 बजे दिल्ली, 8 बजे चेन्नई और 8.40 बजे जबलपुर (Jabalpur) जाने वाली उड़ानों को निरस्त किया गया है। शाम तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। उड़ानों के निरस्त होने के कारण आज भी सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थायी तौर पर बंद हो सकती हैं कुछ उड़ानें
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Travel Agents Association of India) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि लगातार यात्री संख्या कम होने के चलते एयरलाइंस (airlines) को रोजाना उड़ानों को निरस्त करना पड़ रहा है। ऐसा करने पर एयरलाइंस का कैंसिलेशन रेट बढ़ता है और यात्रियों का भरोसा एयरलाइंस के प्रति कम होता है, जिससे वे एयरलाइंस की उड़ानों में बुकिंग करवाने से बचने लगते हैं। इससे कंपनी का साख भी खराब होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved