• img-fluid

    Renaissance College के डूबे छात्र को खोजने फिर उतरे 10 गोताखोर

  • March 05, 2021

    मुहाड़ी फाल हादसा… एक में मातम, एक घर में अभी भी उम्मीद
    इन्दौर।  पिकनिक मनाने गए कम्पैल क्षेत्र (Kampale Region) के मुहाड़ी फाल में रेनेसा कॉलेज (Renaissance College) के दो छात्र डूब गए थे। एक छात्र हर्ष गुप्ता (Harsh Gupta) निवासी सीधी का शव अभी भी नहीं मिला। आज सुबह फिर गोताखोर उसकी तलाश मे जुटे हुए है। बताया जा रहा है कि जिस कुंड में वे डूबे वह 25 फीट गहरा और इतना ही चौड़ा है।


    खुड़ैल थाना प्रभारी महेंद्रसिंह भदौरिया (Mahendra Singh Bhadauria) ने बताया कि जहां यह छात्र नहा रहे थे, वहां पिकनिक मनाने कोई नहीं जाता है। यहां तक कि ग्रामीण भी इस फाल में जाने से डरते हैं। करीब 12 मोटरसाइकिलों से 35 छात्र-छात्राएं पिकनिक मनाने गए थे। डूबने वाले एक छात्र वीरेंद्र पंवार (Virendra Panwar) निवासी टिगरिया बादशाह के शव को निकाल लिया गया है।

    ग्रामीणों का कहना है कि कल दोपहर सवा तीन बजे यह दोनों छात्र डूबे तो इनके साथी कुंड से ऊपर चढ़े और फोन लगाकर मदद करने के लिए बुलाया। करीब शाम 5 बजे गोतखोर मौके पर पहुंचे और रात 11.30 बजे तक सर्चिंग की, इस दौरान वीरेंद्र का शव तो मिल गया, लेकिन हर्ष का पता नहीं चला। रात होने के चलते सर्च अभियान बंद कर दिया गया और सुबह 7 बजे दोबारा उसकी तलाश दस गोताखोर लगे हैं, जिन्होंने पूरे कुंड को छान दिया, लेकिन छात्र का पता नहीं चला। आशंका है कि खोह में उसका शव फंसा हुआ है। उसके परिजन सीधी से रवाना हो गए हैं। उधर टिगरिया बादशाह में सन्नाटा पसरा हुआ है, छात्र के परिजन किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं है। ज्यादातर परिजन जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद हैं, जबकि ग्रामीण अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं।

    Share:

    JITO संस्था पर कब्जे के प्रयास में था मद्दा

    Fri Mar 5 , 2021
      – जैन समाज की इंटरनेशनल संस्था में भी घुसा माफिया – 11 लाख देकर फाउंडर बना तो पत्नी को महिला विंग का अध्यक्ष बना डाला इंदौर। गृह निर्माण संस्थाओं (Housing institutions) की जमीन पर डाका डालने वाले फरार भूमाफिया दिलीप सिसौदिया द्वारा अपना नाम परिवर्तित कर दीपक जैन  (Deepak Jain)करने का मुख्य कारण यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved