इंदौर न्यूज़ (Indore News)

माह के 15 दिन में ही शहर में डेंगू बुखार के 10 मरीज मिले

  • डेंगू बुखार का सीजन शुरू होने के पहले
  • 8 मरीज तो गांव में ही पाए गए

इन्दौर। इस माह के पिछले 17 दिनों में ही डेंगू बुखार के अभी तक 10 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू बुखार का सीजन 15 जून के बाद बारिश के दौरान शुरू होता है। इस साल 2024 में अभी तक यानी 1 जनवरी से 17 जून तक 69 मरीज मिल चुके हैं। यह संख्या पिछले साल 2023 के हिसाब से दोगुनी से भी ज्यादा है। हैरानी की बात है कि जिला स्वास्थ्य विभाग इंदौर के अनुसार हर साल डेंगू बुखार का सीजन यानी डेंगू पीडि़त मरीजों के मिलने का दौर 15 जून से सितंबर तक जारी रहता है, क्योंकि इस दौरान बारिश का मौसम रहता है। मगर इस बार तो डेंगू बुखार की आमद जून महीने के पहले सप्ताह में ही हो गई है। इस बार डेंगू के बुखार के मामले में शहर और जिले के सभी गांव, तहसीलों के निवासियों को ज्यादा सावधान रहना होगा।

इस बार गांव से शुरुआत
इस बार जून के पहले सप्ताह में सांगवी और सगरोद गांव में लगभग 8 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर घर-घर सर्वे किया तो वहां मवेशियों के लिए रखे पानी में लार्वा पाया गया था।


डेंगू बुखार के लक्षण
शरीर के जोड़, पीठ, पेट, मांसपेशी या हड्डियां, पूरे शरीर में दर्द या जकडऩ होना । ठंड लगना, थकान, बुखार या भूख न लगना। बार-बार उल्टी या मतली जैसा महसूस होना। शरीर पर चकत्ते या लाल धब्बे होना या खरोंच जैसा निशान बन जाना। सिरदर्द बने रहना डेंगू बुखार के लक्षण होते हैं।

इस बार पिछले साल की तुलना में दोगुने पीडि़त
माह पिछले साल इस साल
जनवरी 01 06
फरवरी 16 11
मार्च 02 13
अप्रैल 03 17
मई 02 12
जून 04 10
कुल 28 69
यह आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले साल 2023 में जनवरी से जून महीने तक यानी 6 महीने में डेंगू बुखार के सिर्फ 28 मरीज मिले थे । जून के 30 दिनों में कुल 4 मरीज ही पाए गए थे । इस साल अभी तक 69 मरीज मिले हैं । इस महीने जून के आधा महीने में ही 10 मरीज मिल चुके हैं।

डॉक्टर से जांच कराना जरूरी
ठ्ठ यह लक्षण नजर आते ही मरीज को डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए।
ठ्ठ कई बार प्लेटलेट्स कम होने से यह बुखार खतरनाक हो जाता है। मरीज की जान भी जा सकती है। डाक्टरों के अनुसार
ठ्ठ गंभीर मामलों में गंभीर रक्तस्राव और शॉक सिंड्रोम लगता है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है।

Share:

Next Post

केवल दो यात्रियों को लेकर उज्जैन उड़ा पूरा विमान

Tue Jun 18 , 2024
कल जबलपुर उड़ान को भी मिले थे दो यात्री इन्दौर। मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के 8 शहरों को जोडऩे के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी में शुरुआत से ही यात्रियों का टोटा नजर आने लगा है। आज सुबह दूसरी बार कंपनी का विमान इंदौर से उज्जैन के […]