• img-fluid

    इंदौर को मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग हब और कमलापति जैसा स्टेशन बनाने सहित संसद में उठीं 10 मांगें

  • February 11, 2022

    • इंदौर-मनमाड़ प्रोजेक्ट के साथ-साथ दुरंतो एक्सप्रेस को लता दीदी के नाम पर चलाने की मांग

    इंदौर। इंदौर को मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग (mobile manufacturing) का हब बनाने के साथ-साथ डिजिटल यूनिवर्सिटी (digital university) बनाने की मांग कल संसद में उठी। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) द्वारा आगामी 25 सालों को देखते हुए प्रमुख 10 मांगें कल लोकसभा (Lok Sabha) में रखी गई हैं। इनमें रेलवे से संबंधित कई मांगें भी शामिल हैं।

    आने वाले सालों में इंदौर के विकास (Development of Indore) को देखते हुए इनकी मंजूरी देने की मांग की। बजट सत्र पर चर्चा के दौरान लालवानी ने सबसे पहले इंदौर को मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग हब बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि देश मोबाइल निर्माण (Mobile construction) में दूसरे नंबर पर हैं और इंदौर में भी इसके लिए अलग से हब बनाकर अनुमति दी जाती है तो इंदौर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।


    इसके साथ ही यहां डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग भी रखी गई। मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (Model Transportation System) बनाने, इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेलवे ट्रैक का काम शुरू करने, आलू, प्याज, लहसुन का एक्सपोर्ट शुरू करने के लिए भी सांसद की ओर से कहा गया है। इसके साथ ही हाल ही में बजट में घोषित वंदे भारत ट्रेनों को शुरू कर इंदौर की रेल कनेक्टिविटी बेहतर करने तथा रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर इंदौर का रेलवे स्टेशन (Indore railway station) बनाने की मांग भी सांसद की ओर से की गई है।

    इसके साथ ही इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस (Indore-Mumbai Duronto Express) का नाम स्व. लता मंगेशकर के नाम पर करने की मांग रखी गई। मेट्रो को लेकर लालवानी ने उसे सांवेर, उज्जैन और महू से निकालते हुए पीथमपुर तक ले जाने का मामला भी उठाया, साथ ही इंदौर को स्टार्टअप कैपिटल (startup capital) बनाने की बात भी लालवानी ने लोकसभा में रखी।

    Share:

    अब मच्छी बाजार से दरगाह चौराहा तक की बाधाएं हटना शुरू

    Fri Feb 11 , 2022
    नया पीठा में वर्षों पुराने मटन मार्केट का हिस्सा हटाया, कुछ बाधाएं लोग खुद भी हटाने में जुटे इन्दौर। सरवटे टू गंगवाल (Sarwate to Gangwal) की आधी अधूरी सडक़ पर मच्छी बाजार से दरगाह चौराहे (Machi Bazar to Dargah Crossroads) के बीच बाधाएं हटाने का काम कल रात से शुरू हो गया। वहां नया पीठा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved