img-fluid

MP: 10 दिन पुराने कत्ल का हुआ पर्दाफाश, अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या

June 28, 2021

बैतूल। अवैध संबंध के कारण पत्नी (Illegitimate relationship) की हत्या कर फरार हो जाने वाले आरोपी पति को अंतत: पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। आरोपी पति ने 10 दिन पूर्व पत्नी की हत्या कर दी थी। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी. दूर ग्राम नांदा में घटित हुई थी।
एसडीओपी शाहपुर एमएस मीणा ने बताया कि अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या (Murder) कर दी थी। हत्या करने के पश्चात आरोपी घर से भागकर जंगल में छुप गया तथा जंगल किनारे की एक खेत की झोपड़ी में छुपकर पिछले 10 दिनों से रह रहा था। पुलिस ने अपने मुखबिर के माध्यम से पतासाजी की और दिनांक 26 जून को उसे हिरासत में लिया। उसने पत्नी की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया। चिचोली पुलिस ने उसे न्यायालय अभिरक्षा में भेजा। इस तरह 10 दिन पुराने हत्याकांड का खुलासा हुआ।

एसडीओपी शाहपुर एमएस मीणा ने बताया कि ग्राम नांदा निवासी दीनू पिता मन्नू यादव ने दिनांक 19 जून को चिचोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी ससुराल लक्कड़ जाम गया था, रात्रि में जब वह वापस अपने घर नांदा वापस आया, तब उसने देखा कि उसकी मां श्रीमती शांताबाई उम्र 50 वर्ष की घर के किचन में रक्त रंजीत लाश पड़ी है। घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी है। पिताजी घर से फरार है।



चिचोली पुलिस ने अपराध क्रमांक 330/21 धारा 302 के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया । घटनास्थल पर एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद, एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा तथा एफएसएल टीम द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अपराध की विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी एवं मुख्य संदेही मृतिका का पति मन्नू पिता मनोहरी यादव घटना के बाद से ही घर से फरार था। संदेह के आधार पर तलाश पतारसी की गई, जो दिनांक 26 जून को ग्राम नांदा के जंगल किनारे खेत में बनी झोपड़ी में छिपा मिला।

पुलिस अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली पूछताछ करने पर उसने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी में आपसी पारिवारिक विवाद होते रहता था तथा उसे अपनी पत्नी शांता पर किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का शक था।इस बात को लेकर दिनांक 18 की सुबह 5 बजे उसने पत्नी से लड़ाई झगड़ा कर कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने बताया आरोपी से कुल्हाड़ी रक्त रंजीत कपड़े जप्त किए तथा आरोपी को गिरफ्तार उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस तरह पारिवारिक विवाद एवं चरित्र संदेह में एक महिला की जान चली गई तथा उसका पति जेल चला गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में इस कत्ल के पर्दाफाश करने में चिचोली थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी, भीमपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संदीप परतेती आरक्षक 394 आलोक पटेल, आरक्षक 22 छोटेलाल, सैनिक 177 अशोक नर्रे की विशेष भूमिका रही है।

Share:

MP Board: सीबीएसई के फॉर्मूले पर रिजल्ट बनाने में प्राइवेट स्कूलों ने फंसाया पेंच

Mon Jun 28 , 2021
  भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) की तरफ से 12वीं के छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई (CBSE) के 30:30:40 फॉर्मूले के आधार पर नहीं तैयार किया जाएगा. क्योंकि रिजल्ट (Result) बनाने के इस फॉर्मूले पर प्राइवेट स्कूलों (Private School) ने पेंच फंसा दिया है. इससे पहले CBSE की तरह ही 10वीं और 11वीं की परीक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved