img-fluid

10 दिन में उखड़ी सड़क तो ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दिया मृत्युभोज

July 18, 2023

नर्मदापुरम (Narmadapuram)। अजब एमपी की गजब कहानी… ऐसा ही एक मामला नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram district) के पिपरिया के पास ग्राम तरौन कला (Village Taraun near Piparia Art) से खैरी कला तक बनाए गए पीडब्ल्यूडी (PWD) के रोड से जुड़ा हुआ है। यहां कुछ दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनवाई गई थी, लेकिन सड़क एक 10 भी नहीं चली। पहली बारिश होते ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए।

इस रोड से जुड़े हुए कुछ गांव के सदस्यों द्वारा इस सड़क का पहले शोक संदेश छपवाया गया। फिर उसके 15 दिन बाद गांव वालों ने उसी सड़क पर बैठकर मृत्युभोज कराया। इस पूरी घटना के कारण यह मामला काफी चर्चा में है। ग्रामवासियों ने इस सड़क की शिकायत नर्मदापुरम कलेक्टर से भी की है। इस सड़क से लगभग एक दर्जन गांव लगे हैं, जिनको अब इस सड़क से गुजरना पड़ रहा है। जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने और उन गड्डों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी होने लगी है।



ग्राम खैरी कला के रंजीत ठाकुर ने बताया कि यह सड़क तरौन कला से खैरी कला तक बनी है। सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 20 लाख की लागत से बनाई गई है। यह बनने के बाद 1 हफ्ते भी नहीं चली और जगह जगह से उखड़ चुकी है. साथ ही गड्ढे हो गए है। पानी भर जाने से इस सड़क से लगे ग्राम दौड़िया खेड़ा, खैरी कला, मोहारी कला, संगाई, सुआखापा, धार गांव और विस्थापन गांव के लोग आवागमन करते हैं। सड़क खराब होने के कारण स्कूल जाने आने वाले बच्चे ओर ग्रामवासियों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की घटिया क्‍वालिटी वाली सड़क को देखकर सभी आसपास के ग्रामवासियों मैं नाराजगी है. सभी ग्रामवासियों ने मिलकर सोशल मीडिया के मध्यम से अपना अपना विरोध जता रहे है।

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा पिपरिया के पास ग्राम तरौन कला से खैरी कला तक बनाई गई सड़क में गड्ढे हो गए हैं। इनकी जल्द ही मरम्मत कराई जायगी। मरम्मत होने के बाद ग्रामीणों को आने जाने मैं कोई परेशानी नहीं होगी।

Share:

पत्नी को जमीन पर पटककर पीटा, पेशाब पिलाई, पति गिरफ्तार

Tue Jul 18 , 2023
भोपाल। सीहोर (Sehore) में एक महिला (Women) ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे जमीन पर पटककर पीटा। उसे घसीटते हुए बाथरूम (Bathroom) ले गया और वहां पेशाब पिलाया। पीड़ित सोमवार को महिला थाने पहुंची। उसने पति के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। साथ ही पुलिस को मारपीट का वीडियो भी सौंपा। मामला जिले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved