img-fluid

महाकाल मंदिर में शुरू हुआ 10 दिवसीय महाशिवरात्रि उत्सव, अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे महाकालेश्वर

  • February 17, 2025

    उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में हर साल महाशिवरात्रि का पर्व नौ दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह उत्सव पूरे 10 दिन चलेगा, क्योंकि इस बार एक खास तिथि दो दिनों तक रहेगी. मंदिर के पुजारी के अनुसार, इस साल फाल्गुन कृष्ण सप्तमी दो दिन (19 और 20 फरवरी) को पड़ रही है, इसलिए शिव नवरात्रि उत्सव एक दिन अधिक रहेगा. ऐसे में सोमवार (17 फरवरी) को विशेष भस्म आरती के साथ महाकाल मंदिर में शिवरात्रि का शुभारंभ हुआ, जो 26 फरवरी तक चलेगा.

    जानकारी के अनुसार, इस दौरान बाबा महाकाल के अलग-अलग स्वरूपों के दर्शन होंगे. पंचमी से त्रयोदशी तक विशेष पूजन-अर्चन किया जाएगा. हर दिन सुबह आठ बजे कोटितीर्थ कुंड स्थित कोटेश्वर महादेव का पूजन होगा. इसके बाद गर्भगृह में भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक होगा और 11 ब्राह्मणों द्वारा रुद्रपाठ किया जाएगा. वहीं दोपहर एक बजे भोग आरती होगी, इसके बाद तीन बजे संध्या पूजा के बाद भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया जाएगा.


    बता दें शिव नवरात्र में अभिषेक-पूजन के विशेष अनुक्रम के कारण श्री महाकालेश्वर मंदिर में भोग आरती और संध्या पूजन का समय बदलेगा. फिलहाल महाकाल मंदिर में सुबह 10 बजे भोग आरती संपन्न किया जाता है और शाम पांच बजे संध्या पूजन होता है, लेकिन शिव नवरात्र के नौवों दिन दोपहर एक बजे भोग आरती और दोपहर तीन बजे संध्या पूजन होगा.

    शिवनवरात्रि के पहले दिन महाकाल का चंदन शृंगार होगा. दूसरे दिन शेषनाग शृंगार, तीसरे दिन घटाटोप शृंगार, चौथे दिन छबीना (राजकुमार) शृंगार, पांचवें दिन होल्कर रूप शृंगार, छठे दिन मनमहेश रूप शृंगार, सातवें दिन उमा महेश शृंगार, आठवें दिन शिवतांडव शृंगार, नौवें दिन सप्तधान शृंगार होगा.

    वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर दिनभर जलधारा से महाकाल का अभिषेक होगा और रातभर बाबा महाकाल का विशेष पूजन और अभिषेक होगा. अगले दिन 27 फरवरी को सुबह भगवान के सप्तधान्य शृंगार और सेहरे के दर्शन होंगे. दोपहर 12 बजे भस्म आरती होगी. इस दौरान मंदिर के पट 44 घंटे खुले रहेंगे. यह साल में एकमात्र मौका होता है जब दोपहर में महाकाल की भस्म आरती होती है.

    Share:

    MP: 'इस्लाम तो अरब का धर्म है, यहां तो...', IAS का हिदुंओं को लेकर बड़ा बयान

    Mon Feb 17 , 2025
    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आईएएस (IAS) अधिकारी नियाज खान (Niyaz Khan) अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर इन दिनों फिर चर्चा में हैं. इस बार नियाज खान ने धर्म (Religion) के मामले में टिप्पणी की है. नियाज खान ने कहा है कि भारत (India) में सभी हिंदू (Hindu) थे. इस्लाम (Islam) तो अरब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved