उज्जैन। कल गणेश चतुर्थी पर सुबह से देर शाम तक घरों और पांडालों में मंगलमूर्ति की स्थापना का दौर चला। इसी के साथ 10 दिनी गणेशोत्सव का शुरुआत हो गई। शहर के 300 से अधिक छोटे-बड़े पांडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएँ शुभ मुहूर्त में स्थापित की गई। 2 साल बाद एक बार फिर शहर में गणेशोत्सव की धूम नजर आई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जहाँ एक ओर सुबह से बाजारों में ढोल नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमाओं को लाने का क्रम जारी रहा, वहीं देर शाम तक घर से लेकर पांडालों तक शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमाएँ विराजित की गई। कल कलेक्टर आशीषसिंह द्वारा श्री चिन्तामण गणेश का पूजन किया गया। इस अवसर पर 56 भोग लगाया गया तथा आरती एवं हवन किया गया।
गुमानदेव हनुमान मंदिर पर आकर्षक श्रृंगार
पीपलीनाका स्थित बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर में गणेश चतुर्थी पर आकर्षक श्रृंगार किया गया जिसमें भगवान गणेश तबला बजा रहे और हनुमान जी कीर्तन कर नृत्य कर रहे। जानकारी पुजारी चंदन व्यास ने दी।
चल समारोह से प्रारंभ हुआ गणेशोत्सव
अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा कल दोपहर अंजनी हनुमान मंदिर बुधवारिया से चल समारोह निकाला गया जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में पहुंचा जहाँ गणेशजी की प्रतिमा स्थापना के बाद 10 दिनी गणेशोत्सव की शुरुआत हुई। समाज के प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि गणेशोत्सव में विराजित भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर का प्रतीक नजर आ रहा है। यहाँ राम दरबार के स्वरूप में भगवान बजरंगबली और श्रीराम मूर्ति के साथ विराजित हैं। चल समारोह में समाज के पदाधिकारी और समाजजन मौजूद थे।
नि:शुल्क प्रतिमाएँ वितरित
2 श्रीहरि आध्यात्मिक सनातन सेवा संस्थान द्वारा समाजसेवी हरिसिंह यादव द्वारा गणेश जी की प्रतिमाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। समाजसेवी महेंद्र कटियार ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए मिट्टी से बने गणेश जी की प्रतिमाओं का वितरण गया। इस मौके पर अतिथि के रुप में पंडित रमण त्रिवेदी, शैलेंद्र सिंह परिहार, संदीप सेन, भरत व्यास, अरविंद व्यास, निर्मल मिश्रा, अरविंद सिंह कुशवाह, हरिश पाटीदार, अनुदीप गंगवार, राधवो बागडिय़ा, सुनीता यादव, वंश यादव, दुर्गा यादव, सुरेश पोरवाल, दुरु जात आदि संस्था के लोग उपस्थित थे।
विधिविधान से हुई गणेशजी की स्थापना
एम आर 5 रोड स्थित शारदा होम्स कॉलोनी में समिति द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई और इसी के साथ गणेशोत्सव का आरंभ हुआ। जानकारी देते हुए आर.सी. रोहरा ने बताया कि समिति के अध्यक्ष एवं मंगलनाथ मंदिर के पुजारी पं. विपिन शर्मा के आचार्यत्व में मंत्रोच्चार के साथ सार्वजनिक मंच पर भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा विराजित की गई। 10 दिवसीय गणेशोत्सव के पहले दिन यहाँ महाआरती के बाद रात्रि में बच्चों की चेयर रेस प्रतियोगिता भी रखी गई। 10 दिन यहाँ प्रति दिन भगवान की आराधना होगी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कॉलोनी के सभी रहवासी मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved