होशंगाबाद । जिले के 244 खरीदी केंद्रो पर समर्थन मूल्य खरीदी की गाइडलाइन (Support Price Purchase Guidelines at Purchase Centers) का प्रभावी ढंग से पालन न होने के कारण जहा 1192 किसानों 12 हजार क्विंटल गेहूं का आंशिक परिवहन न होने से उन्हे भुगतान नही हो सका वही पर 180 ट्रक गेहूं परिवहन के बाद गुणवत्ताविहीन बतलाकर गोदामों में जमा नहीं हो सका है जिससे 10 करोड़ से अधिक की राशि किसानो को भुगतान नही हो सकी है।
समर्थन मूल्य पर गेहु खरीदी में खरीदी केंद्र (Support Price Purchase Guidelines at Purchase Centers) पर किसान के द्वारा अनाज तुलाई के पश्चात गेहु बेचने की रसीद मिलने के 7 दिनों में उनके खाते में भुगतान जमा कराये जाने का नियम है किन्तु होशंगाबाद जिले के 75 किसानों द्वारा 11490 क्विंटल गेहु का 2 करोड़ 27 लाख रुपए का भुगतान इसलिए नहीं हो सका क्योकि उनके द्वारा बेचा गेहु समिति द्वारा बार बार परिवहन की मांग के बाद वह जमा नही हो सका जबकि 1192 किसानों द्वारा बेचा गया 12 हजार क्विंटल गेहु सहित अन्य किसानों का 49480 क्विंटल गेहु जो 180 ट्रकों से परिवहन किया गया वह एफक्यू क्वालिटी का न होने से जमा नही किया गया ओर किसान अब तक 480 करोड़ रुपए के भुगतान से वंचित है ।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में खरीदी केंद्रों पर कोरोना नोडल अधिकारी तथा कोरोना वॉलिंटियर्स बनाएं गए है जो खरीदी केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का प्रभावी ढंग से पालन करवाएं जाने के साथ ही किसानों को मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा बार-बार हाथ धोने का संदेश दे रहे है बाबजूद जिले में 3 समिति प्रबन्धकों की कोरोना के कारण असमय मौत हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved