1. मर्सिडीज कार की ECM से खुलेगा साइरस मिस्त्री की मौत का राज, जर्मनी से आएगी रिपोर्ट
लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes) इंडिया उस कार का ‘इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल’ (ECM) को विश्लेषण के लिए जर्मनी भेज रही है जिसके दुर्घटनाग्रस्त (crashed) होने से टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मृत्यु हो गई थी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। साइरस मिस्त्री की कार महाराष्ट्र के पालघर में डिवाइडर से टकार गई थी जिसमें बिजनेस टाइकून समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि कंपनी की रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है और इससे मशीनों की खराबी और चालक की गलती जैसे मुद्दों को समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि शुक्रवार तक हमें रिपोर्ट मिल सकती है। एक्सिडेंट के समय कार की गति 130-140 किमी प्रति घंटे होने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि केवल ईसीएम विश्लेषण से सटीक जानकारी मिल सकेगी।
2. मुंबई दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, घंटों आस-पास मंडराता रहा शख्स…
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. मुंबई दौरे के दौरान एक शख्स घंटों तक अमित शाह के इर्द-गिर्द घूमता रहा. बड़ी बात यह है कि इस शख्स ने खुद को आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के सांसद का पीए बताया और लंबे वक्त तक अमित शाह के आस पास ही मंडराता रहा. अमित शाह ने मुंबई के दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को शहर के प्रमुख गणेश पंडाल लालबागचा राजा (Ganesh Pandal Lalbaugcha Raja) गए और वहां भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना की. शख्स पर शक हुआ तो मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी. बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया और गिरिगांव कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इसे पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. मुंबई पुलिस आज भी शख्स से पूछताछ करेगी और इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेगी कि आरोपी की अमित शाह के आस पास टहलने की क्या मंशा थी. आरोपी का नाम हेमंत पवार है और वह धुले का रहने वाला है.
3. फीस घोटाले में बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर EOW का छापा
ईओडब्लू (EOW) की टीम ने गुरुवार सुबह द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया (The Board of Education Church of North India) जबलपुर डायसिस के बिशप पीसी सिंह (Diocese’s Bishop PC Singh) के नेपियर टाउन स्थित घर एवं कार्यालय में छापा मारा। यह कार्रवाई बिशप (the bishop) द्वारा पद पर रहते हुए छात्रों की फीस की करीब पौने तीन करोड़ रुपए की राशि का गबन करने के मामले में की गई है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ईओडब्लू को शिकायत प्राप्त हुई थी कि बिशप पीसी सिंह ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस का नाम परिवर्तन कर उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरुपयोग करते हुए सोसाइटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली विद्यार्थियों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लाकर गबन किया गया है।
4. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, कही ये बात
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (donald trump) ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) एक अच्छे इंसान हैं और बहुत बेहतर काम कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि भारत का मुझसे बेहतर दोस्त कभी नहीं रहा. उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि वह 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में फिर शामिल हो सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि, “मेरे भारत और प्रधान मंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं. हम हम दोस्त थे और मुझे लगता है कि पीएम मोदी एक महान व्यक्ति हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. यह एक आसान काम नहीं है जो उन्हें मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि, मुझे लगता है कि भारत का मुझसे बेहतर अमेरिकी दोस्त और राष्ट्रपति कभी नहीं रहा है.
5. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अब जांच के घेरे में आए केजरीवाल, जानें पूरा मामला
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain), फिर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मिली शिकायत पर एक्शन लेते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले की जांच को मुख्य सचिव को भेज दिया है. उपराज्यपाल को भेजी गई शिकायत में किसी आदमी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सीएम ने अपनी पत्नी के माध्यम से बाजार भाव पर जमीन बेची और कागजों पर भाव कम दिखाया. उपराज्यपाल कार्यालय सूत्रों के हवाले से लोकायुक्त को मिली शिकायत में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने 3 प्लॉट 4.54 करोड़ रुपये में बेचे और कागजों पर 72.72 लाख रुपये कीमत दिखाई. आरोप है कि पत्नी के माध्यम से बाजार भाव पर भूखंड बेचे लेकिन कागजों पर लेनदेन कम दिखाया गया. यह शिकायत लोकायुक्त से होते हुए उपराज्यपाल के पास भेजी गई है और जांच की मांग की गई है. शिकायत में कहा गया है कि 25.93 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी का हेर-फेर किया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए उपराज्यपाल ने यह शिकायत मुख्य सचिव को भेज दी है. यह मामला हरियाणा के भिवानी जिले की पैतृक संपत्ति से जुड़ा मामला है.
6. हवाई सीमा होगी चाक-चौबंद! क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल सिस्टम का सफल टेस्ट
डीआरडीओ और भारतीय सेना (DRDO and Indian Army) ने क्विक रियेक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (QRSAM) के 6 फ़्लाइट टेस्ट को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ओडिशा तट के पास चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से ये परिक्षण किया गया. ये भारतीय सेना का इवैल्यूशन ट्रायल है. इस टेस्ट को अलग-अलग तरह के हाई स्पीड एरियल टार्गेट पर अंजाम दिया गया. जिनमें जिसमें लंबी दूरी की मध्यम ऊंचाई, छोटी दूरी, उच्च ऊंचाई वाले पैंतरेबाजी वाले लक्ष्य, लो रडार सिग्नेचर और साल्वो लांच मिसाइल फायर जैसे टार्गेट शामिल किए गए थे. ये टेस्ट दिन और रात दोनों समय में अंजाम दिए गए. ये परिक्षण तय किए गए मानको पर खरे उतरे हैं.
7. निर्मला सीतारमण ने कहा- सस्ता तेल दिलाने के लिए PM मोदी ने उठाए साहसिक कदम
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ करते हुए कहा है कि वे पीएम के साहसिक कदमों की प्रशंसा करती हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को पेट्रोल-डीजल पर डिस्काउंट दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, जो बड़े साहसिक थे. एक आंकड़ा साझा करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहले हम रूस से केवल 2 फीसदी कच्चा तेल आयात करते थे, जोकि पिछले कुछ महीनों में बढ़कर 12-13 फीसदी हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को महंगाई को नियंत्रित करने के लिए राजकोषीय नीति और अन्य कारकों के साथ बेहतर समन्वय करना होगा. आर्थिक थिंक टैंक आईसीआरआईईआर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति प्रबंधन को केवल मौद्रिक नीति के लिए नहीं छोड़ा जा सकता. ऐसा करना कई देशों में पूरी तरह से अप्रभावी साबित हुआ है.
8. ममता का मोदी पर निशाना: मैं पीएम की बंधुआ मजदूर नहीं, मुझे लेकर गुस्से में क्यों है BJP
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है, सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने इस बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की मूर्ति के उद्घाटन और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की भारत यात्रा को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘मुझे बुरा लगता है कि वे अब दिल्ली में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं, पहले से मौजूद मूर्ति के बारे में क्या? मुझे केंद्र सरकार के एक अधिकारी का पत्र मिला, जिसमें कहा गया है कि पीएम आज प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम शुरू होने से पहले आप वहां आ जाएं। क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं?‘‘ पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ ही इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे, यह प्रतिमा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू परियोजना का ही हिस्सा है। सबसे पहले पीएम मोदी कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे, जो कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट को जा रहा है।
9. मलेरिया के लिए बन गई चमत्कारिक वैक्सीन, भारत बनाएगा 10 करोड़ डोज
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) की तरफ से तैयार मलेरिया की नई वैक्सीन (new malaria vaccine) को दुनिया की सबसे प्रभावी वैक्सीन करार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगले साल तक यह वैक्सीन बाजार में आ जाएगी। ट्रायल्स के बाद खतरनाक मलेरिया से बचाव में मरीज को 80 फीसदी तक सुरक्षा मिलने की बात कही गई है। वैज्ञानिकों की मानें तो यह वैक्सीन काफी सस्ती है। हर साल इसकी 100 मिलियन डोज तैयार करने की डील पहले ही हो चुकी है। चैरिटी मलेरिया नो मोर की तरफ से बताया गया है कि इस वैक्सीन का तैयार होना यानी बच्चों को मलेरिया से होने वाली मौतों से बचाना है। साथ ही अब यह मान सकते हैं कि मलेरिया को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। मलेरिया की प्रभावी दवाई को तैयार करने में एक सदी से ज्यादा का वक्त लग गया है। मच्छरों से फैलने वाली यह बीमारी बहुत ही जटिल मानी जाती है। बीमारी शरीर के अंदर ही कई तरह के स्वरूप ले लेती है और इस वजह से इससे बचाना नामुमकिन माना गया था।
10. ‘पानी की समस्या ऐसे होगी दूर’, नितिन गडकरी ने बताई प्लानिंग
केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Gadkari) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका मंत्रालय (ministry) देश के कुछ हिस्सों में जल संकट (water crisis) की समस्या का समाधान कर सकता है। बेंगलुरू में भारतमाला सीरीज के तहत मंथन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “आप सभी जानते हैं कि केंद्र ‘अमृत सरोवर’ योजना लेकर आया है। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय पानी की समस्या को दूर करने में बहुत अच्छा काम कर सकता है।” 24 अप्रैल, 2022 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ‘मिशन अमृत सरोवर’ की शुरुआत आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के रूप में की गई थी, जिसका मकसद भविष्य के लिए पानी का संरक्षण करना था। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए मिशन का उद्देश्य देश के हर जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved