img-fluid

6 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 06, 2022

1. ब्रिटेन: ट्रस के PM बनने की घोषणा के बाद गृह मंत्री प्रीति पटेल ने किया इस्तीफे का ऐलान

प्रीति पटेल (Priti Patel) ने सोमवार को ब्रिटेन (Britain) के गृह मंत्री (home minister) पद से इस्तीफा ( Resigns) देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि लिज ट्रस (liz truss) के औपचारिक रूप से देश के प्रधानमंत्री (Prime minister) के रूप में पदभार संभालने के बाद वह इस्तीफा दे देंगी। नए ब्रिटिश पीएम (new British PM) के तौर पर ट्रस के नाम के एलान के कुछ ही घंटों बाद पटेल ने इस्तीफे का एलान कर दिया है। ट्रस मंगलवार को कार्यभार संभालेंगी। प्रीति पटेल ने वर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) को दिए अपने त्याग पत्र में कहा कि मैं लिज ट्रस को हमारा नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें अपना नया प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन देती हूं। लिज के औपचारिक रूप से पद ग्रहण करने और एक नए गृह मंत्री की नियुक्ति के बाद मैं बैकबेंच से देश और विटहैम निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपनी सार्वजनिक सेवा जारी रखना पसंद करूंगी।

 

2. BJP के MLA अरविंद गिरि का निधन, चलती गाड़ी में आया हार्ट अटैक

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट (assembly seat) से पांचवी बार विधायक बने अरविंद गिरि (Arvind Giri becomes MLA) की मौत हो गई है. वह लखनऊ में मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में हार्ट अटैक (heart attack) आ गया. सिधौली के पास पहुंचे बीजेपी विधायक अरविंद गिरि को चलती गाड़ी में हार्ट अटैक आया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. अरविंद गिरि के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी शोक जताया है. सीएम योगी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) जिले के गोला विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अरविंद गिरि का निधन अत्यंत दुखद है, मेरी शोक संवेदनाएं संतप्त परिजनों के साथ हैं, प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सकने की शक्ति प्रदान करें.

 

3. शराब घोटाले में अब ने ईडी की एंट्री, दिल्ली एनसीआर समेत 30 जगहों पर मारा छापा

दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा बीते दिनों लाई गई आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) समेत 6 राज्यों में मंगलवार को शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार इडी ने दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी (raid) की है. बताया गया कि 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी चल रही है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में कुल 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है. ED मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास में फिलहाल छापेमारी नहीं हो रही है. ED के सूत्र अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तरप्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram of Haryana), चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरू में अभी भी छापेमारी चल रही है. ईडी की टीम दिल्ली स्थित जोरबाग में भी पहुंची है. ईडी ने यहां समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा है. समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं. उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे. मूल रूप से आज की ईडी की कारवाई प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ हो रही है जिनका नाम सीबीआई की प्राथमिकी में दर्ज है.

 


 

4. बाढ़ से बचाने के लिए इंजीनियरों ने तोड़ दी झील, त्रासदी से उबरने में अब आएगा 80 हजार करोड़ का खर्च

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ का तांडव लगातार जारी है। इस जानलेवा बाढ़ से अब तक 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 12,577 लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में पांच लाख से अधिक लोग बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और पंजाब प्रांतों में राहत शिविरों में रह रहे हैं। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को 30 साल के औसत की तुलना में 500 प्रतिशत अधिक बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वहीं लोगों बाढ़ की इस विभीषिका से निकालने के लिए पाकिस्तानी इंजीनियर तरह-तरह की तरकीब लगा रहे हैं ताकि शहर में घुसने वाले पानी की निकासी की जा सके।

 

5. ब्रेकिंग: क्रिकेटर सुरेश रैना ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने आज यानी मंगलवार को ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक बड़े सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट संघ, चेन्नई सुपर किंग्स और राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी प्रशंसकों धन्यवाद करना चाहूँगा।“ इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, मगर वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे थे, साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेल रहे थे. हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

 

6. यूपी की बाराबंकी जेल में 26 कैदियों के HIV पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प, प्रशासन हुआ अलर्ट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी की जेल (Barabanki Jail) में 26 कैदी HIV पॉजिटिव (26 prisoners HIV positive) पाए गए हैं. यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. जेल में पॉजिटिव पाए गए कैदियों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम (health department team) ने तीन चरणों में कैंप लगाकर की थी. इन पॉजिटिव कैदियों की लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ART थेरेपी शुरू हो गई है. अभी 70 महिला कैदियों के टेस्ट (Tests of 70 female prisoners) होने बाकी हैं। जानकारी के अनुसार, बाराबंकी जिला जेल में कैदियों की जांच 10 अगस्त से 1 सितंबर के बीच की गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 3 चरणों में कैंप लगाकर HIV टेस्ट किए थे. इसकी रिपोर्ट में 26 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं. यह मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल पहुंच चुकी है।

 


 

7. शेख हसीना और PM मोदी की द्विपक्षीय बैठक, भारत-बांग्लादेश के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) और पीएम मोदी (PM Modi) की द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों ने 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले साल हमने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. हमने पहला मैत्री दिवस भी मनाया. भारत-बांग्लादेश संबंध आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे. आज, बांग्लादेश विकास में भारत का सबसे बड़ा भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार भी है. दोनों देशों के लोगों के बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है. दोनों देशों के बीच व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. हमने आईटी, अंतरिक्ष और परमाणु क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है. पावर ट्रांसमिशन लाइनों पर भारत और बांग्लादेश के बीच भी बातचीत चल रही है.’

 

8. अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में बड़ा हमला, IED धमाके में 35 लोगों की मौत, 37 घायल

अफ्रीकी देश बुर्किना फासो (African country Burkina Faso) में बड़ा हमला हुआ है. देश के साहेल क्षेत्र में लोगों को ले जा रहे एक काफिले पर कल सोमवार को आईईडी से हमला (attack with IED) कर दिया गया जिसमें 35 आम नागरिकों की मौत (35 civilian deaths) हो गई, साथ ही 37 लोग घायल हो गए हैं. साहेल क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि बुर्किना फासो के जिहादी प्रभावित उत्तर में लोगों से भरे काफिले पर आईईडी हमले में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं। यह लैंडलॉक्ड अफ्रीकी देश पिछले साल से विद्रोह की चपेट में है, जिसमें अब तक 2,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है और करीब 19 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

 


 

9. दिल्ली में दो अफगानियों के पास से मिला 325 KG ड्रग्स, 1200 करोड़ रुपये है कीमत

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 312.5 किलोग्राम (3 क्विंटल) मेथमफेटामाइन और 10 किलो हेरोइन के जब्त की है. इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1200 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इन दोनों अफगान नागरिकों की पहचान मुस्तफा और रहिमुल्लाह के रूप में हुई, जो नारको टेरर सिंडिकेट के तहत बड़े लेवल पर ड्रग्स सप्लाय करते थे. शुरुआत में इनके पास से कम मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी, लेकिन बाद में पूछताछ करने पर उनके पास ड्रग्स का इतना बड़ा जखीरा पाया गया. दिल्ली के इतिहास में पकड़ी गई मेथमफेटामाइन और हेरोइन की यह सबसे बड़ी खेप है.

 

10. भारत की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को DCGI की मंजूरी

भारत बायोटेक के इंट्रानेजल (नाक के जरिए दी जाने वाली) वैक्सीन को कोरोना वायरस के खिलाफ इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) से मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इससे पहले बीते 15 अगस्त को कंपनी ने नाक के रास्ते दिए जाने वाले कोविड-19 टीके के तीसरे चरण के सफल परीक्षण की घोषणा की थी. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने बताया था कि नाक के जरिये दिए जाने वाले कोविड-19 टीका ‘बीबीवी154’ तीसरे चरण के नियंत्रित क्लीनिकल परीक्षण में सुरक्षित, बेहतर तरीके से सहन करने योग्य और प्रतिरक्षाजनक साबित हुआ है. टीके के पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण भी सफल रहे थे. बीबीवी154 को खासतौर पर नाक के जरिये शरीर में पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है. नाक के जरिये टीके की खुराक देने के अलावा इसे इस तरह से डिजाइन व विकसित किया गया है जिससे निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के लिए यह मूल्य के लिहाज से किफायती हो.

Share:

दंगाइयों पर आंसू गैस के गोले गिराने के लिए ड्रोन सिस्टम को किया विकसित

Tue Sep 6 , 2022
नई दिल्ली: देश में होने वाले दंगों और विरोध प्रदर्शन (Protest) के दौरान हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मी (security guard) आमतौर पर आंसू गैस के गोले छोड़ते हैं. गोलों को दागने के लिए टियर गैस गन होती है. लेकिन उसे दागते समय कई बार हिंसक भीड़ की तरफ से फेंके गए पत्थरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved