1. एक बार फिर फिसली राहुल गांधी की जुबान, 40 रुपए लीटर बताया आटे का भाव, जमकर हो रहे ट्रोल
कांग्रेस (Cogress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी (Inflation, unemployment and GST) के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार (Narendra Modi and central government) पर जमकर हमला बोला। वह यहां कांग्रेस द्वारा आयोजित हल्ला बोल रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी महंगाई पर बात करते हुए UPA के शासन काल में गैस, तेल, दूध आटा का भाव बताने लगे। बोलते-बोलते अचानक से उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने आटे का भाव 40 रुपए लीटर बता दिया। उनकी इस चूक पर ट्रोलर्स ने जमकर उनके मजे लिए और एक बार फिर से उन्हें मजाक का पात्र बना दिया। दरअसल, राहुल गांधी(Rahul Gandhi) UPA सरकार और NDA सरकार के शासनकाल में महंगाई की तुलना कर रहे थे। उन्हेंने कहा कि मेरे पास महंगाई का आंकड़ा है। 2014 में एलपीजी सिलेंडर 410 का है, आज 1,050 रुपये का है, पेट्रोल 70 रुपये लीटर आज तकरीबन 100 रुपये लीटर, डीजल 70 रुपये लीटर और आज 90 रुपये लीटर। सरसों का तेल 90 रुपये लीटर आज 200 रुपये लीटर। दूध 35 रुपये लीटर आज 60 रुपये लीटर। आटा 22 रुपये लीटर आज 40 रुपये लीटर हो गया। हालांकि उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।
2. सीएम शिवराज का ऐलान, MP में अब बोर्ड पेटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को कहा कि प्रदेश के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता (academic quality) सुनिश्चित करने के लिए सरकारी स्कूलों के साथ सरकारी मान्यता प्राप्त सभी अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि साथ ही इन स्कूलों में इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) भी नियमित रूप से सुनिश्चित कराया जाएगा। सीएम शिवराज ने बीएचईएल दशहरा मैदान में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 15,000 नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
3. कैलिफोर्निया में 40 हजार ने घर छोड़ा, आग से 100 घर व अन्य इमारतें हुई तबाह
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया (US state of California) के सैक्रमेंटो से 370 किलोमीटर उत्तर में सिस्कियू काउंटी के पास क्लैमथ नेशनल फॉरेस्ट में लगी आग (मिल फायर) 4000 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैल गई है। आग से 100 घर व अन्य इमारतें तबाह हुई हैं। 40 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़करसुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा है। शनिवार तक आग के महज 20 फीसदी हिस्से पर ही काबू पाया जा सका। आग से प्रभावित इलाके में करीब 44,000 लोग रहते हैं। आग की शुरुआत वाली जगह से 16 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में पहाड़ी इलाके में भी आग लगी हुई है। यह अब तक 3,400 एकड़ इलाके में फैल गई है।
4. MP में बड़ा राशन घोटाला, कागजों में बांट दिया गया राशन!
मध्यप्रदेश (MP) में गरीबों के हक पर डाका डालने की खबरें कोई नहीं है इस तरह की खबरें आए दिन आती रहती है। कभी पीडीएफ दुकानदार गरीबों का राशन ब्लैक (ration black for the poor) में बेचते पकड़े जाते हैं तो कहीं राशन नहीं बांटने जैसे शिकायत (Complaint) तो आम हो गई है, लेकिन एक बार फिर मध्यप्रदेश में एक बड़ा राशन घोटाला (ration scam) सामने आया है जिसमें एक रिपोर्ट में ही खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 2018-21 के दौरान 2393 करोड़ का 4.05 मीट्रिक टेक होम राशन 1.35 करोड़ लाभार्थियों को बांटा। टेक होम राशन की ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है कि इसके परिवहन, उत्पादन, वितरण और गुणवत्ता में गड़बड़ी की गई है। बच्चों और महिलाओं में पोषण की कमी दूर करने के उद्देश्य से पोषण आहार योजना के तहत बांटा जाने वाला टेक होम राशन बड़ी मात्रा में कागजों में बांट दिया गया।
5. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, 4 जेलों में रची गई हत्या की साजिश
पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या को 100 दिन से ज्यादा हो गया है लेकिन अब तक पंजाब पुलिस की पहुंच असली कातिल तक नहीं हुई है. इधर इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मानसा कोर्ट में दायर आरोप पत्र के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की साजिश दिल्ली से लेकर पंजाब की 4 जेलों में रची गई. इतने बड़े स्केल पर इस साजिश को अंजाम दिया उससे इस मामले में कई रहस्य गहरा जाते हैं. चार्जशीट में लिखा है कि जब 29 मई को मानसा के पास जवाहर के गांव में मूसेवाला की हत्या हुई तो इसके 5 साजिशकर्ता पंजाब और दिल्ली की अलग-अलग जेलों में बंद थे. एक अन्य चार्जशीट के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया जहां दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे वहीं मनप्रीत मन्ना फिरोजपुर जेल, सरज संधू बठिंडा जेल और मनमोहन सिंह मानसा जेल में कैद थे. इन सभी आरोपियों को ट्रांजिट और प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है.
6. काबुल: रूसी दूतावास के पास धमाका, दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul, the capital of Afghanistan) में बम धमाका (Bomb Blast) हुआ है, यह धमाक रूसी दूतावास (Russian Embassy) के पास किया गया है। स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आई खबरों के मुताबिक, हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो रूसी राजनयिक (two Russian diplomats) भी शामिल हैं। इससे पहले दो अगस्त को हेरात प्रांत की भीड़भाड़ वाली गुजरगाह मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान धमाका हुआ था। इस विस्फोट में प्रमुख मौलवी मुजीब उल-रहमान अंसारी व उसके सुरक्षा गार्डों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। हेरात के पुलिस प्रवक्ता मेहमूद रसोली ने बताया था कि हमले में 23 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। मस्जिद पर यह हमला ऐसे वक्त में किया गया था, जब यहां मुस्लिमों का धार्मिक सप्ताह मनाया जा रहा था।
7. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी में बड़ी बगावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 30 ने दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद (Mau district of Uttar Pradesh) में सोमवार को राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में बड़ी बगावत देखने को मिली है. सुभासपा के राष्ट्रीय स्तर के उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर समेत कई पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं सभी बागी नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर गंभीर आरोप लगाया है. शहर कोतवाली के एक प्लाजा में प्रेस वार्ता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर ने बताया कि 30 पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ओमप्रकाश राजभर बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी के लिए फंडिंग का काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी मुख्तार अंसारी के लिए काम कर रही है. साथ ही उनके लिए सुरक्षा मुहैया कराने तथा तमाम आरोप लगाए. इतना ही नहीं बागी नेताओं ने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. बागी नेताओं का आरोप है कि ओमप्रकाश राजभर मुख्तार अंसारी के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही उनकी फंडिंग भी कर रहे हैं.
8. गुजरात में किसानों की कर्ज माफी, 500 रुपये में सिलेंडर और फ्री बिजली: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा, सरदार पटेल किसानों की आवाज थे। भाजपा (BJP) की तरफ से उनकी सबसे ऊंची मूर्ति बनाई गई है और दूसरी तरफ, उन लोगों के खिलाफ काम किए गए है जिनके लिए सरदार पटेल ने लड़ाई लड़ी। राहुल गांधी ने कहा, अगर हम गुजरात (Gujrat) में सत्ता में आए तो हम किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, गुजरात नशे का केंद्र बन गया है। मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग ले जाया जाता है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है। यह गुजरात मॉडल है। उन्होंने कहा, गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां आपको विरोध करने से पहले अनुमति लेनी होगी, जिनके खिलाफ विरोध किया जाएगा उनसे अनुमति?
9. लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया
लिज ट्रस (liz truss) ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री (new prime minister) चुनी गई हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को मात दी है। पहले पांच राउंड के मुकाबले में ऋषि सुनक को भारी बढ़त हासिल थी, लेकिन कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों की अंतिम वोटिंग के दौरान लिज ट्रस ने जीत हासिल की है। इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुलकर लिज ट्रस का समर्थन किया था। उन्होंने पार्टी के सदस्यों और सांसदों से लिज ट्रस के लिए वोट भी मांगे थे। बोरिस जॉनसन आरोप लगाते रहे हैं कि ऋषि सुनक के इस्तीफे के कारण ही उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी। अब 7 सितंबर को लिज ट्रस बतौर प्रधानमंत्री ब्रिटिश संसद में उपस्थित होंगी।
10. दिल्ली पहुंचकर नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा- मेरी प्रधानमंत्री बनने की…
लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष को एकजुट करने के इरादे से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सोमवार को दिल्ली पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट (opposition united) होगा, तो अच्छा माहौल बनेगा। मेरी प्रधानमंत्री (Prime minister) बनने की कोई इच्छा या आकांक्षा नहीं है। इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पटना में उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद थे। दिल्ली रवाना होने से पहले वे मीडिया से भी मुखातिब हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved