img-fluid

3 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 03, 2023

1. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, सरगंगाराम अस्पताल में कराया भर्ती

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी (Congress Parliamentary Party President Sonia Gandhi) को चेस्ट इन्फेक्शन (Chest Infection) की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें शनिवार शाम को एडमिट कराया गया है. गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों की विशेष टीम उनके स्वास्थ पर नजर बनाए हुए है. डॉक्टरों के अनुसार अभी तक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. गंगाराम अस्पताल (Gangaram Hospital) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के स्वास्थ्य को लेकर एक बयान भी जारी किया है. अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि सोनिया गांधी को ये दिक्कत लंबे समय से है. और वो एक रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुई हैं. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सोनिया गांधी को स्वास्थ्य की दिक्कतों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले इसी साल तीन मार्च को भी सोनिया गांधी को बुखार की वजह से गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान चेस्ट मेडिसिन के डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम ने सोनिया गांधी का इलाज किया था. उस दौरान उनके कुछ जांच भी किए गए थे.

 

2. Odisha के 6 जिलों में भारी बारिश का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा (Odisha) में शनिवार को भारी बारिश (Heavy rain) हुई। इस दौरान छह जिलों (six districts) में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत (10 people died due to lightning) हो गई। विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि बिजली गिरने से खुर्दा जिले में चार, बोलांगीर में दो और अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर तथा ढेंकनाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि बिजली गिरने से खुर्दा में भी तीन लोग घायल हो गए। ओडिशा सरकार के विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि राजधानी भुवनेश्वर और कटक शहरों सहित ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है। बयान में कहा गया है कि चक्रवात ने मानसून को सक्रिय कर दिया है, जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। भुवनेश्वर और कटक शहरों में क्रमशः 126 मिमी और 95.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को आंधी तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

 

3. तमिलनाडु CM के बेटे का सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान, बोले- इसे पूरी तरह से कर देना चाहिए खत्म

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) के बेटे और राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को लेकर विवादित बयान (controversial statement) दिया है। उन्होंने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू की तरह बताते हुए कहा है कि इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। उदयनिधि की टिप्पणी के बाद हंगामा मचना तय माना जा रहा है। सनातन धर्म को खत्म के लिए आयोजित किए गए एक सम्मेलन में बोलते हुए, उदयनिधि ने कहा, ”मुझे विशेष संबोधन देने का अवसर देने के लिए मैं इस सम्मेलन के आयोजकों को धन्यवाद देता हूं। आपने सम्मेलन का नाम ‘सनातन विरोधी सम्मेलन’ के बजाय ‘सनातन उन्मूलन सम्मेलन’ रखा है, मैं इसकी सराहना करता हूं।” तमिलनाडु के मंत्री ने आगे कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है, ऐसे ही हमें सनातन को मिटाना है, बल्कि सनातन का विरोध कर उसे खत्म करना चाहिए। सनातन नाम संस्कृत से है। यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है।

 


 

4. ‘एक देश, एक चुनाव’ पर गठित समिति में गुलाम नबी आजाद के नाम से भड़की कांग्रेस, फैसले पर उठाया सवाल

केंद्र सरकार (Central government) के द्वारा देश में एक साथ चुनाव (Election) कराने की संभावना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति (high level committee) का गठन किया गया है। एक राष्ट्र, एक चुनाव पर गठित कमेटी में सदस्यों को लेकर कांग्रेस (Congress) ने सवाल उठाया है। कमेटी में राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेसी गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का नाम देखकर देश की सबसे पुरानी पार्टी भड़क गई। साथ ही उसने सवाल भी उठाया है कि आखिर सरकार ने आठ सदस्यीय पैनल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शामिल क्यों नहीं किया है। उन्होंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष को कमेटी से बाहर रखने को संसद का अपमान करार दिया है। कांग्रेस ने समिति में खड़गे की जगह राज्यसभा के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद को शामिल करने के केंद्र के फैसले पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर आठ सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

 

5. जेल में इमरान खान को मारने की रची जा रही है साजिश, पूर्व PM के करीबी का दावा

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को अटक जेल (Atak Jail) में जान से मारने का खतरा है, जिसमें वह बंद हैं. यह सनसनीखेज आरोप देश में विपक्षी ताकत बन चुके पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख के करीबी सहयोगी ने लगाया है. डॉ सलमान अहमद लंबे समय से इमरान खान के चुनाव अभियान के प्रभारी रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक हत्यारे को उसी जेल के अंदर रखा जाएगा और इमरान खान पर हमला किया जाएगा. अहमद ने बताया कि खान को जेल में अपनी जान का खतरा है. क्योंकि अताउल्लाह तरार के नेतृत्व में इमरान खान के खिलाफ एक और धार्मिक घृणा अभियान शुरू किया गया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) नेता ने शनिवार को पीटीआई के खिलाफ ताजा हमला बोलते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए दुनिया को यह संदेश दिया गया है कि पाकिस्तान एक सुरक्षित देश नहीं है. अहमद ने आगे आरोप लगाया कि खान की जान को जेल में कैद एक धार्मिक चरमपंथी से खतरा है, जिसे एक घातक हमले को अंजाम देने के लिए काम पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि जब भी खान को जमानत मिलेगी और वह जेल परिसर से बाहर जा रहे होंगे, तब उनपर हमला किया जाएगा.

 

6. दिल्ली के भैरों मार्ग के पास ट्रेन हादसा, पटरी से उतरा EMU ट्रेन का डिब्बा

दिल्ली (Delhi) में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल EMU ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। डीसीपी रेलवे ने कहा कि मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन (train) हरियाणा के पलवल से दिल्ली स्टेशन (Palwal of Haryana to Delhi Station) की ओर जा रही थी। हादसे (accident) के वक्त ट्रेन में कई यात्री सवार (Many passengers) थे। इस दौरान ट्रेन बेपटरी (derailment) हो गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त (damaged) हो गई। बता दें कि हादसे की वजह क्या थी अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

 


 

7. लॉन्च के एक दिन बाद कैसा है आदित्य-L1 का हाल? ISRO ने दी जानकारी

देश का पहला सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya-L1) को शनिवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। इसके एक दिन बाद इसरो ने आदित्य-L1 मिशन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। इसरो ने बताया कि देश का पहला सौर मिशन (solar mission) आदित्य-L1 ठीक से काम कर रहा है। इसरो ने बताया कि आदित्य-L1 ने आज अपनी कक्षा बदली है। अब वह दूसरे कक्षा में स्थापित हो गया है। यह 235×19500KM की कक्षा से अब सफतलापूर्वक 245×22459KM की कक्षा में पहुंच चुका है। इसरो (ISRO) ने इसे आदित्य-L1 की सूर्य की ओर पहली छलांग बताई है। जारी प्रक्रिया के अनुसार, आदित्य-L1 को 16 दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा (orbiting the earth) करनी है। इसके बाद वह सूर्य की ओर अपने मार्ग पर बढ़ जाएगा। आदित्य-L1 16 दिनों में पांच बार पृथ्वी की कक्षा बदलेगा। इसरो ने बताया कि अब 5 सितंबर को दोबारा कक्षा में बदलाव होगा। इस दौरान भारतीय समयानुसार देर रात करीब 3:00 बज रहे होंगे।

 

8. UNSC में सुधारों को लेकर PM मोदी संयुक्त राष्ट्र पर बरसे, कहा- 21वीं सदी में नहीं चल सकता 20वीं शताब्दी का…

दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों को लेकर यूएन को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। बता दें कि भारत मौजूदा क्षमताओं के आधार पर यूएनएससी की स्थाई सदस्यता का प्रबल दावेदार है। मगर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों को बार-बार टाल रहा है। इसलिए पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र को संदेश देते हुए कहा है कि अब ये रवैया अब नहीं चलने वाला है। विश्व की बदलती सच्चाइयों के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र में सुधार की जोरदार वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 21वीं सदी में 20वीं शताब्दी के मध्य का रवैया नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में इस प्रकार सुधार होने चाहिए ताकि सभी पक्षों का संरा में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके। पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 ऐसी संस्था है जिसे ‘‘परिणामों और कार्रवाई की उम्मीद में बैठे कई देशों द्वारा’’उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है, भले ही ‘‘वे कहीं से भी प्राप्त हों।’’ जी-20 का वर्तमान अध्यक्ष होने के नाते भारत, नयी दिल्ली में 9-10 सितंबर को इस प्रभावशाली समूह की प्रमुख वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘विश्व आज बहुध्रुवीय है जहां नियमों पर आधारित ऐसी व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है जो सभी सरोकारों के लिए जायज और संवेदनशील हो। बहरहाल, संस्थाएं तभी प्रासंगिक रह सकती हैं जब वह बदलते समय के अनुरूप परिवर्तित हों।’ उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी में 20वीं शताब्दी के मध्य का दृष्टिकोण काम नहीं कर सकता। लिहाजा हमारे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को बदलती हुई सच्चाइयों की वास्तविकता को समझने, निर्णय लेने वाले मंचों का विस्तार करने, उनकी प्राथमिकताओं पर पुनर्विचार करने और सभी पक्षों की आवाजों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

 


 

9. ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर एक्शन में कमेटी, कानून मंत्रालय के अधिकारियों ने रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

वन नेशन, वन इलेक्शन (One Nation, One Election) पर देशभर में नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच कानून मंत्रालय (ministry of law) के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार (3 सितंबर) को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. कोविंद लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के एक साथ चुनाव कराने की संभावना पर गौर करने के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कानून सचिव नितेन चंद्रा, विधायी सचिव रीता वशिष्ठ और अन्य अधिकारियों ने कोविंद (Ramnath Kovind) को बताया कि समिति के सामने एजेंडे पर किस तरह आगे बढ़ेंगे. नितेन चंद्रा (Niten Chandra) उच्च स्तरीय समिति (high level committee) के सचिव भी हैं और रीता वशिष्ठ का विभाग चुनाव के मुद्दे, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और संबंधित नियमों से संबंधित है. केंद्र सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने के लिए शनिवार को 8 सदस्यीयों की कमेटी गठित की. इस कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे और इसमें गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह सदस्य होंगे.

 

10. Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच धुलने के बाद बड़ा फैसला, इस स्टेडियम में शिफ्ट होंगे मैच!

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला (India and Pakistan match) बीते दिन बारिश के कारण धुल गया था. एशिया कप 2023 (asia cup 2023) के इस हाईवोल्टेज मैच (high voltage match) का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया. इस मैच के बाद अब बड़ी खबर आ रही है. एशिया कप के मैच शिफ्ट (Asia Cup match shift) हो सकते हैं. इसके पीछे वजह कोलंबो में होने वाली भारी बारिश है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोलंबो में भारी बारिश हो सकती है और उसे देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) सुपर 4 के मुकाबलों को शिफ्ट करने पर विचार कर रही है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कोलंबो में होने वाले मैच को पल्लेकेल या फिर डाम्बुला में करवा जा सकता है. एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. टूर्नामेंट की ओपनिंग पाकिस्तान में हुई थी, जबकि इसके सुपर 4 मुकाबले अगले सप्ताह श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान भी श्रीलंका में खेल रहा है. दरअसल भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया था. जिसके बाद श्रीलंका को दूसरे वेन्यू के रूप में चुना गया.

Share:

अब सूरज की ओर कदम...

Mon Sep 4 , 2023
– प्रभुनाथ शुक्ल अंतरिक्ष विज्ञान में भारत महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। अंतरिक्ष की दुनिया में सबसे कम खर्च में हमारे वैज्ञानिकों ने बुलंदी का झंडा गाड़ा है। हम चांद पहुंच चुके हैं और कदम सूरज की तरफ बढ़ गए हैं। कभी हम साइकिल पर मिसाइल रखकर लांचिंग पैड तक जाते थे, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved