1. PFI पर बैन: टेरर कनेक्शन के आरोप में 5 साल का बैन, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश
केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन कर दिया है. PFI को प्रतिबंधित करने की मांग कई राज्यों ने की थी. हाल ही में NIA और तमाम राज्यों की पुलिस और एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं. गृह मंत्रालय ने पीएफआई को 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित किया. पीएफआई के अलावा 9 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है. PFI के अलावा रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल जैसे सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगाया गया है.
2. वित्त मंत्री ने बैंकों के प्रमुखों के साथ की बैठक, अनुसूचित जातियों के लिए योजनाओं की समीक्षा की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने उन्होंने अनुसूचित जातियों के लिए ऋण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शन की समीक्षा भी की। बैठक के दौरान स्टैंड-अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) और अनुसूचित जातियों (SC) के लिए ऋण वृद्धि गारंटी योजना और उनकी प्रगति जैसी योजनाओं पर भी चर्चा की। समीक्षा बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने बैंकों को कम संख्या में शेष बैकलॉग रिक्तियों को समयबद्ध तरीके से भरने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बैंकों को सभी योजनाओं में अनुसूचित जातियों के कवरेज को बढ़ाने के लिए और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों को क्षमता निर्माण, उद्यमिता विकास के लिए उनकी जरूरतों पर भी ध्यान देने की सलाह दी।
3. यूक्रेन जंग में और सैनिक भेजने के एलान से भड़के युवक ने भर्ती अधिकारी को मारी गोली
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में तीन लाख सैनिक और उतारने के एलान के बाद से पूरे देश में गुस्सा है। इसके खिलाफ विभिन्न शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई स्थानों पर उन्होंने सेना के दफ्तरों को आग लगा दी। पुलिस ने 2000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, साइबेरिया के शहर उस्तलिमस्क में 25 साल का जिलिन सेना के दफ्तर में घुसा और भर्ती कमांडेंट को यह कहते हुए गोली मार दी कि कोई लड़ने के लिए नहीं जाएगा। हम अब अपने घर जाएंगे। जिलिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। सेना के कमांडेंट को आईसीयू में रखा गया है। एक चश्मदीद के मुताबिक, जिलिन लड़ने के लिए बुलाए गए लोगों के साथ रह रहा था।
4. कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने छोड़ी पार्टी, BJP का थामा दामन
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Himachal Pradesh) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस को झटके लग रहे हैं. अब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. हर्ष महाजन ने दिल्ली में भाजपा ज्वाइन की है. वीरभद्र सिंह सरकार में मंत्री रहे हर्ष महाजन ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की. इस दौरान महाजन ने कहा कि वह लगभग 45 साल कांग्रेस में रहे और इस दौरान कोई चुनाव नहीं हारा. जब तक वीरभद्र सिंह थे, तब तक कांग्रेस थी और अब कांग्रेस दिशा विहीन हो गई है. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.बीजेपी ज्वाइन करने के बाद हर्ष महाजन जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे और उनके साथ में पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने बीजेपी में इस दौरान हर्ष महाजन का स्वागत किया और भाजपा का पटका पहनाया.
5. शशि थरूर क्यों लड़ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, कमलनाथ ने खोला ये बड़ा राज
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में आए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने इससे किनारा कर लिया है. कमलनाथ ने कहा कि मैं दिल्ली गया था. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से कहा था कि मैं मध्य प्रदेश नहीं छोड़ूंगा. समय कम बचा है. मुझे ध्यान नहीं भटकाना. बाकी दिग्विजय सिंह इच्छुक हैं या नहीं ये उनसे पूछिए. इसके साथ ही कमलनाथ ने शशि थरूर के भी चुनाव लड़ने का राज खोलते हुए कहा कि उन्होंने पर्चा भरा है. थरूर से उनकी बात हुई थी. उन्होंने कहा कि मैंने पर्चा भरा है ताकि ऐसा ना लगे की चुनाव नहीं हो रहे. इस तमाम घटनाक्रम के बीच सीएम अशोक गहलोत आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. यहां उनका कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि राजस्थान संकट और कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन को लेकर दोनों के बीच बातचीत होना संभावित है. राजस्थान के सीएम पद की रेस के सबसे मजबूत दावेदार सचिन पायलट भी दिल्ली में ही डेरा जमाए बैठे हैं.
6. चीन: चांगचुन शहर के रेस्टोरेंट में आग लगने से 17 लोगों की मौत, 3 घायल
चीन (China) से भयानक हादसे की खबर है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार बुधवार को पूर्वोत्तर चीन के एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय सरकार ने वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि चांगचुन शहर के एक रेस्टोरेंट में स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 12:40 बजे आग लग गई. बयान में कहा गया है कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और दोपहर 3 बजे तक राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. बयान में आगे कहा गया है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, साथ ही पीड़ितों की देखभाल की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. चांगचुन एक ऑटो निर्माण केंद्र और जिलिन प्रांत की राजधानी है.
7. ममता सरकार को हाईकोर्ट से मिला बड़ा झटका, ‘दुआरे राशन’ योजना अवैध घोषित
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार (Mamata government of West Bengal) को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. टीएमसी सरकार द्वारा राज्य में संचालित ‘दुआरे राशन’ योजना को हाईकोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया है. इसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के खिलाफ बताया गया है. इसका मतलब है कि अब इस व्यवस्था के जरिए दरवाजे पर राशन पहुंचाने की योजना ठप हो जाएगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पिछले साल ‘दुआरे राशन’ योजना शुरू की गई थी, जिसके तहत लाभार्थियों के घर पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही थी. कोर्ट ने अपने लेटेस्ट आदेश में भले ही दुआरे राशन योजना को अवैध करार दिया हो, मगर इसी साल जून में कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि पश्चिम बंगाल दुआरे राशन योजना में कुछ भी अवैध नहीं है, जिसके तहत ममता बनर्जी सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों के घर पर खाद्यान्न वितरित करती है.
8. असदुद्दीन ओवैसी ने PFI पर लगे बैन का किया विरोध, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI और उससे जुड़े कई संगठनों को भारत सरकार ने 5 वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. केंद्र ने राज्यों को भी इस संगठन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अधिकार दिया है. PFI के खिलाफ यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) के प्रावधानों के तहत किया गया है. साथ ही संगठन के खिलाफ संगीन आरोप भी लगाए गए हैं. अब पीएफआई पर लगे प्रतिबंध के विरोध में भी सुर उठने लगे हैं. हैदराबाद से सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र के इस कदम का विरोध किया है. उन्होंने ताबड़तोड़ कई ट्वीट करते हुए कहा कि मैं हमेशा से ही पीएफआई के तौर-तरीकों का विरोध करता रहा हूं और लोकतांत्रिक तरीकों का समर्थन किया है. उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का समर्थन नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह का बैन वैसे मुसलमानों पर प्रतिबंध है जो अपने मन की बात कहना चाहते हैं.
9. दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 3 महीने और फ्री मिलेगा राशन
सरकार ने बुधवार को गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की अवधि तीन माह यानी दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी है. इसपर 44,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी. माना जा रहा है कि महंगाई से गरीबों को कुछ राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि योजना शुक्रवार को समाप्त हो रही थी. इसे अक्टूबर से दिसंबर, 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है. योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो गेहूं और चावल हर महीने दिया जाता है. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल, 2020 में लाई गई थी.
10. देश को मिला नया चीफ ऑफ डिफेंस, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने CDS
देश को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defense Staff) मिल गया है. भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अनिल चौहान भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे. कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से अगले आदेश तक वो इस पद पर बने रहेंगे. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान अपने लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में कई कमांड संभाले हैं. उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी लंबा अनुभव है. वो एनएसए अजीत डोभाल के मिलिट्री एडवाइजर भी रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved