1. अरबपतियों की लिस्ट में जेफ बेजोस से पिछड़े गौतम अडानी, मुकेश अंबानी टॉप-10 से बाहर
घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में सोमवार को आई बड़ी गिरावट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (gautam adani) की संपत्ति में 6.91 अरब डॉलर की सेंध लगा दी। इससे उनका दुनिया के अरबपतियों में रुतबा थोड़ा कम हो गया। अरबपतियों की लिस्ट में अब वह एक स्थान खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने उन्हें एक बार फिर पछाड़कर अपना खोया हुआ स्थान हासिल कर लिया है। यह बदलाव ब्लूबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में हुआ है। हालांकि गौतम अडानी फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच बनाए हुए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में अडानी टॉप लूजर रहे। इससे पहले भी पिछले बुधवार को अडानी टॉप लूजर रहे, जबकि गुरुवार को टॉप गेनर। सोमवार को एलन मस्क की संपत्ति में 434 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। जेफ बेजोस की दौलत 1.36 अरब डॉलर बढ़ी तो वहीं अडानी की 6.91 अरब डॉलर घट गई। मस्क और बेजोस को छोड़ टॉप टेन के अरबपतियों की दौलत सोमवार को घट गई।
2. NASA ने रचा कीर्तिमान, धरती को एस्टेरॉयड से बचाने का परीक्षण सफल
आज का दिन पूरी धरती के लिए ऐतिहासिक है। अब से कुछ देर पहले 4 बजकर 45 मिनट पर नासा (NASA) ने बड़ा कीर्तिमान (record) रचा है। पृथ्वी को एस्टेरॉयड (asteroid) से बचाने का स्पेस एजेंसी ने सफलतापूर्ण परीक्षण किया है। इसके तहत अपने डार्ट मिशन (dart mission) को अंजाम दिया। एस्टेरॉयड की दिशा और रफ्तार बदलने वाला नासा का परीक्षण कामयाब रहा। इसकी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। नासा को यकीन है कि एस्टेरॉयड नाम के महाविनाश से महाटक्कर सफल रही। यानी नासा का मिशन डार्ट कामयाब रहा। फुटबॉल स्टेडियम के बराबर डिमॉरफोस से स्पेसक्राफ्ट के टकराते ही प्रोजेक्ट डार्ट से जुड़ी नासा की टीम खुशी से उछल पड़ी। वैज्ञानिक दिल थामकर अंतरिक्ष के इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बने। टक्कर होते ही सब तालियां पीटने लगे।
3. NIA की बड़ी कार्रवाई, टेरर फंडिंग को लेकर 8 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी, कई हिरासत में
दिल्ली (Delhi) समेत 8 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही छापेमारी (raid) जारी है। दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में भी जांच एजेंसियों की टीम पहुंची है और PFI के नेताओं को हिरासत में लिया गया है। टेरर फंडिंग (terror funding) को लेकर ED, NIA की जांच तेज हो गई है। केंद्रीय जांच एजेंसियों (central investigative agencies) के निर्देश और पहले के इनपुट के आधार पर NIA और राज्य पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है। पिछले इनपुट के आधार पर ही इस बार यह एक्शन जारी है। PFI के खिलाफ जांच एजेंसियों के हाथ कई सबूत लगे हैं जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल ,गुजरात, कर्नाटक और असम में छापेमारी शुरू है। इस बार भी पीएफआई के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
4. इटली में बनी अति राष्ट्रवादी सरकार, जियोर्जिया मेलोनी होंगी पहली महिला पीएम
इटली में हुए राष्ट्रीय चुनाव (national election) में धुर दक्षिणपंथी और अति राष्ट्रवादी गठबंधन (Nationalist Alliance) ‘द ब्रदर्स ऑफ इटली’ को बहुमत मिला है। इसकी अध्यक्ष जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद देश की कमान संभालने वाली पहली महिला होंगी। 1945 में देश के तानाशाह रहे मुसोलिनी के बाद उसकी पार्टी की समर्थक रही मेलोनी को प्रवासियों को देश में प्रवेश देने का विरोधी माना जाता है। जानकारों के मुताबिक, वे गर्भपात विरोधी भी हैं। इटली का अचानक धुर दक्षिणपंथ ही ओर झुकाव यूरोप की भूराजनीतिक हकीकत बताने वाला है। इटली यूरोपीय संघ का संस्थापक सदस्य तो है ही, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है। देश के मौजूदा हालात से नागरिक इस कदर बेजार थे कि केवल 64 फीसदी ने मताधिकार का प्रयोग किया।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Prime Minister Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार (Funeral) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय जापान (Japan) की यात्रा पर हैं और आज मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे. आबे के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी समेत 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इससे पहले आज सुबह राजधानी टोक्यो पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी PM फुमियो किशिदा से मुलाकात की और कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे और वहां उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की. बैठक के दौरान दोनों पक्षों से संबंधित लोग मौजूद रहे. पीएम मोदी आबे की पत्नी से भी मुलाकात करेंगे. आबे के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के 100 से ज्यादा विदेशी प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में भारतीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे आबे का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
6. मशहूर अदाकारा आशा पारेख को दादा साहब फाल्के सम्मान
मशहूर अदाकारा आशा पारेख (famous actress asha parekh) को इस साल का दादा साहब फाल्के सम्मान दिया जाएगा. इसकी घोषणा सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने की है. आशा पारेख को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. आशा पारेख ने महज 10 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू किया था. आशा पारेख 75 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दादा साहेब फाल्के सम्मान (Dadasaheb Phalke Award) की घोषणा करने के साथ ही यह जानकारी भी दी कि आशा पारेख को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें इस सम्मान से नवाजेंगी. ठाकुर ने बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस को इस सम्मान के लिए चुने जाने को गौरवपूर्ण बताया. साथ ही कहा कि दिल्ली में आगामी 30 सितंबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा.
7. अंकिता भंडारी हत्याकांड: रिजॉर्ट में अय्याशी के लिए बाहर से लाई जाती थीं लड़कियां
उत्तराखंड की पूर्व मंत्री (Former minister) के रिजॉर्ट (Resort) में रिसेप्सनिस्ट (Recepsionist) अंकिता भंडाारी (Ankita bhandari) की हत्या (Murder) के मामले में एक-एक कर राज (Raj) खुल रहे हैं। अब यहां की पूर्व महिला कर्मचारी (Former female Emply) से पूछताछ (Enquary) में खुलासा (Interogation) हुआ है कि यह रिजॉर्ट अय्याशी (Resort Discloser) का अड्डा (Debouchery) बना हुआ था। यहां पर अय्याशी के लिए बाहर से लड़कियं (Girls) बुलाई जाती थीं। बाद में उन्हें धमकी देकर उन्हें चुप रहने के लिए कहा जाता था। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में हर दिए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी दौरान रिजॉर्ट में नौकरी करने वाली महिला ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. यह उत्तराखंड पुलिस प्रशासन पर सीधे-सीधे सवाल उठा रहे हैं.
8. पाकिस्तान के संपर्क में थे PFI सदस्य, फोन में मिले 50 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर
मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने पीएफआई (PFI) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब पीएफआई का पाकिस्तान कनेक्शन (Pakistan Connection) भी मिला है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मोबाइल फोन में 50 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर मिले हैं. कई बार आरोपी पाकिस्तान जा चुके हैं. इसलिए पुलिस अब टेरर फंडिंग के सबूत जुटा रही है. हाल ही में पीएफआई के अब्दुल करीम (प्रदेश अध्यक्ष), मोहम्मद जावेद (प्रदेश कोषाध्यक्ष), जमील शेख (प्रदेश सचिव) और अब्दुल खालिद(जनरल सेक्रेटरी) को गिरफ्तार किया था. सभी आरोपियों से एमपी एटीएस पूछताछ कर रही है. कोर्ट ने आरोपियों का 30 सितंबर तक पुलिस रिमांड दिया है. आरोपियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की पड़ताल की गई तो उनके पाकिस्तान कनेक्शन निकल कर सामने आए.
9. PM मोदी दो दिन बाद गुजरात दौरे पर, 8600 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 29 और 30 सितंबर को गुजरात का दौरा (Gujarat tour) करने वाले है. यहां पीएम 8,600 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि पीएम गुरूवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन भी करेंगे. इसके साथ ही पीएम 29 सितंबर को सूरत में 3,400 करोड़ रुपए की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें जल आपूर्ति, निकासी, ड्रीम सिटी, जैव विविधता पार्क और इंफ्रास्टक्चर से जुड़ी विकास परियोजनाएं शामिल हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री भावनगर का दौरा करेंगे जहां वह 5,200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक पहलों व प्रोजेक्टस् का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री यहां विश्व के पहले सीएनजी टर्मिनल और ब्राउनफील्ड बंदरगाह की आधारशिला रखेंगे. इस बंदरगाह को 4,000 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा. यह बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा.
10. इंदौर को मिला राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार
विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day) के मौके पर आज इंदौर को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार (National Tourism Award) मिला। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Indore Mayor Pushyamitra Bhargava) और प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने दिल्ली में इस पुरस्कार को आज एक बड़े समारोह में ग्रहण किया। नगर निगम (municipal Corporation) की शहर की सड़कों व पर्यटन स्थलों के आसपास की सफाई के साथ, पर्यटन स्थलों पर सुविधाघर, स्ट्रीट लाइट, पीने के पानी, संकेतक जैसी सुविधाओं के खास प्रबंध किए गए है। इस वजह से इंदौर को नागरिक प्रबंधन वर्ग में ये पुस्कार मिला है। पिछले कुछ महीनों की बात करें, तो इंदौर आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा भी हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved